बिलाईगढ़ ब्लॉक के कई ग्रामों के गोठनो में रोका छेका का कार्यक्रम का आयोजन

बिलाईगढ़ /प्रज्ञा न्यूज़ 24 छत्तीसगढ़ /शैलेंद्र देवांगन
बिलाईगढ़ । छत्तीसगढ़ शासन के महति एवं लोकप्रिय योजना सुराजी गांव ,गोधन न्याय योजना के 17 जूलाई को हरियाली त्यौहार के पावन अवसर पर बिलाईगढ विकास खंड के अनेक गोठानों में रोका छेंका कार्यक्रम का आयोजन राज्य शासन के मंशानुरुप कलेक्टर डा फरिहाआलम सिद्की,नोडल अधिकारी जिला पंचायत हरिशंकर चौहान एवं उप संचालक कृषि हरिश कुमार राठौर के निर्देशन में गोठान अध्यक्षों,महिला समूहों ,नोडल अधिकारी,सरपंच सचिव सहित ग्रामवासियों की भारी उपस्थिति में कराया गया।प्राप्त समाचार के अनुसार गौ माताओं को खिचडी,खीरपुडी,लौदी खिलाकर , रंग गुलाल लगाकर पूजा अर्जन किया गया।पशुपालन विभाग द्वारा टीकाकरण, पशुउपचार किया गया।जूलाई माह के प्रथम सप्ताह तक उत्पादित वर्मी खाद को समितियों में भंडारित कर किसानों को ऋण सीमा में वितरण करा दिया गया है। अभी प्रगति जारी है।
रोका छेंका आयोजन गोठान ग्राम देवरहा,गोविंदवन,रोहिना,बिलटिकरी,जोरा,डोटो,सलोनीखुर्द,बांस उरकुली,तौलीडीह आदि में किया गया तथा आगामी दिवसों में भीआयोजन लगातार जारी है। इस वर्ष अब तक लगभग 30390किंव गोबर खरीदी कर 8700 किंव. वर्मी खाद मानक अनुपात में उत्पादित कर भंडारण वितरण कराया गया है।
उक्त जानकारी कृषि विभाग सूत्रों ने दी।
बिलाईगढ़ ब्लॉक के कई ग्रामों के गोठनो में रोका छेका का कार्यक्रम का आयोजन