हरियाली अमावस्या के अवसर पर आज अलौकिक आश्रम बोरसी में गुरु भाइयों और बहनों ने वृक्षारोपण कर हरियाली त्यौहार मनाया ।

बिलाईगढ़ /प्रज्ञा न्यूज़ 24 छत्तीसगढ़/शैलेंद्र देवांगन
बिलाईगढ़ । हरियाली अमावस्या के अवसर पर आज अलौकिक आश्रम बोरसी में गुरु भाइयों और बहनों ने वृक्षारोपण कर हरियाली त्यौहार मनाया ।
प्राप्त समाचार के अनुसार हरियाली अमावस्या के अवसर पर आज ओम अलौकिक आश्रम में गुरु भाई एवं बहनों ने वृक्षारोपण कर हरियाली का त्यौहार मनाया ।
ज्ञात हो कि ओम अलौकिक आश्रम में महा अघोरी रौद्र बाबा ने गत दिवस अपने आशीर्वचन में बताए थे कि धरती का तापमान तेजी से बढ़ रहा है पर्यावरण प्रदूषित हो गया है भविष्य में हम सभी के लिए गहरा संकट हो जाएगा ,लोगो को जीना मुश्किल हो जाएगा इसलिए अधिक से अधिक पेड़ लगावे
सदगुरुदेव के आदेश के परिपालन में आज गुरु भाइयों एवं बहनों ने आश्रम एवं आश्रम परिसर में वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण कार्य किए एवं उनके सुरक्षा के लिए समुचित उपाय भी किए आज फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपण किया गया ,जिनमें प्रमुख रूप से आम ,जामुन, आंवला, कटहल, बेल ,नींबू, छीता, अनार, नीम, करंज, अशोक, गुलमोहर, बालम खीरा, गुड़हल, मीठा नीम, हर्रा, आदि के सैकड़ों पौधे लगाए गए साथ ही गुरुदेव के कथन अनुसार अपने अपने गांव में भी सरकारी व निजी स्तर पर ओम अलौकिक आश्रम परिवार के नाम से जगह-जगह वृक्ष लगाने की कार्य योजना में भी कार्य किया जा रहा है ।
आज प्रमुख रूप से नरेंद्र कहार, छोटेलाल कहार, नारायण आदित्य ,संतोष कर्ष,श्रवण कहरा, रमेश रात्रे, निर्मला रात्रे, अरुण प्रधान, सूरज प्रधान, उर्वशी वैष्णव ,सुनीता देवांगन, कविता कहार ,निर्मला देवांगन ,सुर सरिता देवांगन ,मुक्तानंद साहू ,प्रमोद देवांगन ,सुधु विशाल, चमेली विशाल ,मनीष विशाल ,वीरेंद्र वर्मा ,सुनिधि वर्मा, जितेंद्र कुमार देवांगन, प्रमोद देवांगन ,गणेशराम आदित्य , बुधराम देवांगन,लालाआदित्य, श्याम टंडन,उमेश कुमार देवांगन ,बलराम कर्ष, शैलेन्द्र देवांगन, गजाधर वैष्णव,नीरज,श्यामा देवांगन,आदि ने श्रमदान करते हुए पौधे लगाया।
महा अघोरी रौद्र बाबा के आदेश के परिपालन में
हरियाली अमावस्या पर वृहद वृक्षारोपण