
हरेन्द्र बघेल रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस साल कांग्रेस सरकार का कार्यकाल पूरा होने वाला है और इस कार्यकाल का कल आखिरी बजट पेश होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया है।
इस वित्तीय वर्ष से यह भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा। कांग्रेस ने 2018 में चुनाव से पहले घोषणा पत्र में भी इसके लिए वादा किया था। सीएम बघेल ने इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया।
इसके अलावा बजट में कर्मचारियों और किसानों, उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है।