
RAIPUR ACCIDENT BREAKING : ट्रेन में चढ़ते समय बड़ा हादसा, युवक की पैर फिसलने से कटकर मौत
रायपुर / हरेंद्र बघेल / : RAIPUR ACCIDENT BREAKING : राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ एक यात्री की ट्रेन की चपेट में आने से में कटकर मौत हो गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, विशाखापटनम से LTT लोकमान्य तिलक जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन में कटकर यात्री की जान गई है. बताया जा रहा है कि ट्रेन निकल रही थी, यात्री अचानक दौड़कर ट्रेन में चढ़ने लगा. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और यात्री पटरी पर जा पहुंचा. जहां ट्रेन से कटकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
बता दें कि रेलवे चलती ट्रेन में चढ़ने से मना करता है. न चढ़ने की अपील करता है, लेकिन लापरवाही के कारण यात्री मानते नहीं हैं, जिसका जीता जागता उदाहरण रायपुर रेलवे स्टेशन में देखने को मिला है.