छत्तीसगढ़मुख्य खबर

नारियल से भरा ट्रक पलटने से बाइक सवार युवक की मौत, 20 घंटे बाद निकाली गई लाश

CG ACCIDENT NEWS : नारियल से भरा ट्रक पलटने से बाइक सवार युवक की मौत, 20 घंटे बाद निकाली गई लाश

जगदलपुर। CG ACCIDENT NEWS : गुरुवार दोपहर नारियल से भरा ट्रक पलटने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। वहीं खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और घायल खलासी को अस्पताल में भर्ती कराया। फिर नारियल हटवाकर करीब 20 घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक को सीधा किया जा सका। इसके बाद बाइक सवार का शव निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसा परपा थाना क्षेत्र में हुआ है। जानकारी के मुताबिक, पंडरीपानी की ओर से नारियल से भरा ट्रक रायपुर जाने के लिए निकला था। तभी मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। इसी दौरान तीरथगढ़ में दरभा के मंगलपुर पटेलपारा पंचायत निवासी सूर्यपाल बघेल (30) पुत्र गुजूराम पटेल बाइक पर आ रहा था। ट्रक पलटने से वह सूर्यपाल उसी के नीचे दब गया। इसके चलते उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और घायल खलासी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया।

पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से ट्रक को उठाने का प्रयास किया, लेकिन घंटों की मशक्कत के बाद भी सफलता नहीं मिली। इस पर मजदूर बुलाकर ट्रक पर लदी नारियर की बोरियां हटवाई गईं। फिर ट्रक सीधा करवाकर युवक का शव नीचे से निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद पंचनामा कार्रवाई कर परिजनों को सौंप दिया है। युवक सूर्यपाल बघेल तोकपाल में सीएसईबी में ऑपरेटर के पद पर कार्य करता था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button