
BREAKING NEWS : नए PCC अध्यक्ष दीपक बैज ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से की मुलाकात, सहयोग के लिए किया आभार व्यक्त
नई दिल्ली। BREAKING NEWS : छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष के रूप में दीपक बैज को नई जिम्मेदारी मिलने के बाद आज दिल्ली में मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करते हुए इस पद के लिए आभार व्यक्त किया। दीपक बैज ने केसी वेणुगोपाल से भी मुलाकात की। उसके बाद दीपक बैज ने कुमारी शैलेजा से भी मुलाकात की। और अपने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि मुझे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में नई जिम्मेदारी देने के बाद मैं कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं। दीपक बैज शुक्रवार को सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिलेंगे, उसके बाद शनिवार को बैज रायपुर लौटेंगे।