ए.डी वैष्णव हॉस्पिटल भटगांव में पहली बार पूरे क्षेत्र की सर्वाधिक जटिल ऑपरेशन का सफलतापूर्वक आपरेशन

ए.डी वैष्णव हॉस्पिटल भटगांव में पहली बार पूरे क्षेत्र की सर्वाधिक जटिल ऑपरेशन का सफलतापूर्वक आपरेशन
भटगांव / बिलाईगढ़ – ए. डी वैष्णव मेमोरियल हॉस्पिटल भटगांव में पहली बार पूरे क्षेत्र की सर्वाधिक जटिल ऑपरेशन का सफलतापूर्वक आपरेशन की गई। संस्था के डायरेक्टर डॉ निधि वैष्णव एवं डॉक्टर तुलेश्वर वैष्णव से चर्चा करने पर बताया गया की क्षेत्र में पहली बार लेप्रोटोमी के द्वारा पेट की अतड़ी फटने का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया है। कल छोटू केवट नाम की मरीज अत्यधिक पेट दर्द के कारण से वैष्णव हॉस्पिटल मे अपने ईलाज के लिए लाया गया. हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम के द्वारा जाच पश्चात यह पता चला की पेट की अतडी फट गई थी ,चिकित्सालय में सोनोग्राफी एवं सिटी स्कैन द्वारा डॉक्टरों की डायग्नोसिस को कंफर्म किया गया. तत्पश्चात परिजनों को स्थिति की गंभीरता को बतलाते हुए तत्काल ऑपरेशन की सलाह दी गई।
शाम के समय ऑपरेशन प्रारंभ हुआ जो कि लगभग 3 घंटे तक चली जिसमें पेट की फटी हुई अतड़ी एवं सड़े हुए हिस्से को सफलतापूर्वक सर्जरी कर निकाली गई एवं अन्य मलद्वार जिसे ओस्टियोमा कहते हैं का निर्माण पेट के बाहरी हिस्से मे किया गया। ऑपरेशन अत्यंत सफल रहा तथा मरिज खतरे से बाहर हो गया है। इस प्रकार की गंभीर प्रकृति का ऑपरेशन क्षेत्र में पहली बार हुई है । ऐसे मरीजों में सामान्यतः कहीं जाने पर ईलाज ना हो पाने के कारण से मृत्यु की संभावना 90 % रहती है किंतु योग्य चिकित्सकों की टीम के द्वारा वैष्णव हॉस्पिटल में यह ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न हो गयी एवं मरीज खतरे से बाहर हो गयी है ।
इस प्रकार की जटिल ऑपरेशन की सुविधा इस क्षेत्र के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। हमारी हॉस्पिटल मैनेजमेंट से यह आशा है कि भविष्य में भी इस प्रकार की गंभीर प्रकृति का ऑपरेशन यहां पर सफलतापूर्वक होते रहेंगे ।आगे चर्चा में हॉस्पिटल के डायरेक्टर ने बताया कि ऐसे ऑपरेशन शासन की महत्वकांक्षी आयुष्मान कार्ड योजना के तहत निशुल्क हो रही है इसके अतिरिक्त चिकित्सालय में हड्डी से संबंधित ,स्त्री रोग संबंधित तथा सर्जरी से संबंधित सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है। जो ईलाज शहरों पर कॉरपोरेट हास्पिटलो मे कई लाखों के खर्चे पर पूर्ण हो पाती हैं वह सारे इलाज अब चिकित्सालय में अत्यंत कम खर्च पर या फिर आयुष्मान भारत कार्ड द्वारा निशुल्क रूप से हो रहे है ,यह सुविधा भी क्षेत्र वासियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है भविष्य में पूरे क्षेत्र के लोगों को यह सुविधा मिलती रहेगी ऐसे हॉस्पिटल मैनेजमेंट की संकल्पना है।