लोकप्रिय

24 सूत्रीय मांगो को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ कर्मचारी संघ 4 जुलाई से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर…

24 सूत्रीय मांगो को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ कर्मचारी संघ 4 जुलाई से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर…

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ कर्मचारी संघ 4 जुलाई से अनिश्चित कालीन हड़ताल करने जा रहे है जिसका मुख्य कारण अपनी 24 सूत्रीय मांगे है जिसे कई साल बीत जाने के बावजूद आजतक पूरा नहीं किया गया है खाली आश्वाशन देकर टाला गया और अभी तक टाला ही जा रहा है ।

जिससे परेशान होकर प्रदेश के तृतीय ,चतुर्थ ,स्वास्थ कर्मचारी संघ 4 जुलाई से अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए हड़ताल में जाने के लिए मजबूर हो गए है ।

संघ में अलग अलग प्रकोष्ठ है जैसे रेडियोग्राफर , मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी., नेत्र सहायक अधिकारी ओ.टी. टेक्नीशियन,स्टॉफ नर्स ,वार्ड बॉय ,आया बाई,सभी एक जुट होकर अनिश्चित कालीन हड़ताल में जाने के लिए तैयार है ।

रेडियोग्राफर प्रकोष्ठ के प्रांतीय संयोजक श्री संतोष देवांगन ने बताया की पिछले कई साल से हम माननीय मुख्यमंत्री ,स्वास्थ मंत्री ,मुख्य सचिव, सचिव एवं संचालक और जितने भी सम्बन्धित अधिकारी है सबके पास जा जाकर विनम्र प्रार्थना कर चुके हैं ।

कई बार एक दिवसीय ,तीन दिवसीय ,सांकेतिक हड़ताल किए पर खाली आश्वाशन देते गए मांग पूरा नहीं हुआ तो मजबूरी में 4 जुलाई 2023 से अनिश्चित कालीन हड़ताल में जाने के लिए विवश हो गए है रेडियोग्राफर जो की अत्यधिक संवेदन क्षेत्र में काम करते है जिसकी छः मुख्य मांगे है

1. रेडिएशन भत्ता जो की 30 साल से 50 रुपए है जिसे मूल वेतन का 10% किया जाय.

2. पदो की संख्या में वृद्धि

3 .रेडिएशन अवकाश

4. पद नाम परिवर्तन

5. पदोन्नति क्रम 2800 से 4200 किया जाय

6.चार स्तरीय वेतनमान

इसके अलावा प्रदेश स्वास्थ कर्मचारी संघ की 24 सूत्रीय मांगे है जो आज तक पूरा नहीं हो पाया है जिसके कारण सभी कर्मचारियों ने आक्रोश व्याप्त है और 4 जुलाई से अनिश्चित कालीन हड़ताल में जाने के लिए बाध्य होना पड़ा है हड़ताल को सफल बनाने के लिए संघ कार्यालय रायपुर में रेडियोग्रफर प्रकोष्ठ के द्वारा प्रांतीय संयोजक संतोष देवांगन के नेतृत्व में समीक्षा बैठक रखा गया और हड़ताल को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई ।

जिसमे मुख्य रूप से प्रांतीय संयोजक संतोष देवांगन के साथ उपाध्यक्ष भावना गुप्ता प्रदेश कोषाध्यक्ष महेश प्रधान, प्रदेश सचिव नंदकिशोर भांडेकर, मीडिया प्रभारी देवेश पटेल, रायपुर संभाग अध्यक्ष संतोष ठाकुर रेडियोथैरेपी अध्यक्ष मिनेश निर्मलकर, सरगुजा से यदुवंश, कुलेश्वरी हिरवानी, जांजगीर चांपा कौशल ,धमतरी से संतराम साहू, कवर्धा से चित्र रेखा वर्मा, बेमेतरा रानी वर्मा, गुंडरदेही बालोद उमेश्वरी, राजनांदगांव से शेखर, लाकेश बंजारे,यशवंत साहू, नरेश साहू,भवनेंद्र पांडे, तोषण कन्नोजे व दूर दूर से आए रेडियोग्राफर उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button