दिया छत्तीसगढ़ ने अम्बिकापुर में 1450 युवाओं को कराया युवा होने का बोध…
दिया छत्तीसगढ़ ने अम्बिकापुर में 1450 युवाओं को कराया युवा होने का बोध…
11 एवं 12 सितंबर 2022 को 5 स्थानों पर डिवाइन वर्कशॉप के माध्यम से युवाओ को युवा होने का बोध कराया, व्यक्तित्व निखारने के दिये टिप्स…
अंबिकापुर : दिया छत्तीसगढ़ के द्वारा अपने अम्बिकापुर प्रवास के दौरान विगत 2 दिनों में दिनांक 11 एवं 12 सितंबर 2022 को 5 स्थानों पर डिवाइन वर्कशॉप के माध्यम से युवाओ को युवा होने का बोध कराया एवं अपने व्यक्तित्व को निखारने के टिप्स दिए।
कार्यक्रम का प्रथम दिवस गायत्री शक्ति पीठ अम्बिकापुर में 11 जिलों से आये युवाओ के बीच सम्पन्न हुआ। दूसरे दिन शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज सूरजपुर एवं अम्बिकापुर के बीएड कॉलेज, संरस्वती महाविद्यालय एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) में वर्कशॉप आयोजित किया गया।
प्रमुख वक्ता डॉ पी. एल. साव ने युवा कौन,डॉ योगेंद्र कुमार ने हमारे दायित्व श्रीमती अनीता साव ने नारी सशक्तिकरण,इंजीनियर युगल किशोर एवं इंजीनियर सौरभकान्त ने व्यक्तित्व परिष्कार विषयों पर अपने वक्तव्य दिए। विभिन्न जगहों पर वर्कशॉप आयोजित करने में श्रीमती शशि सिंह, श्रीमती लक्ष्मी सिंह, श्रीमती अमृता जायसवाल, श्रीमती वीणा गुप्ता, भूपेश देवांगन, विनीत द्विवेदी, दीपक जायसवाल, राकेश एवं सभी गायत्री परिजनों का सराहनीय योगदान रहा।