संसदीय सचिव विधायक चंद्र देव राय ने किया तहसील कार्यालय भवन का भूमि पूजन, 75 लाख की लागत से बनेगा भटगांव में तहसील कार्यालय

संसदीय सचिव विधायक चंद्र देव राय ने किया तहसील कार्यालय भवन का भूमि पूजन
75 लाख की लागत से बनेगा भटगांव में तहसील कार्यालय
भटगांव – नगर भटगांव में आज तहसील कार्यालय भवन का भूमि पूजन संसदीय सचिव विधायक चंद्र देव राय ने किया और बताया कि यह कार्यालय 75 लाख रुपए की लागत से बनेगा.
विधायक चंद्र देव राय के अथक प्रयास से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तहसील कार्यालय भटगांव में बनाने की घोषणा किया था जो आज सेंशन होकर टेंडर लग गया है.
आज तक नगर भटगांव उप तहसील ही था इसे पूर्ण तहसील का दर्जा देकर नगर व क्षेत्रवासियों का कांग्रेस ने दिल जीत लिया भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत के उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे ने विधायक से एसडीएम लिंक कोर्ट खोलने की मांग रखी जिस पर विधायक ने यथासंभव प्रयास करने की आश्वासन दिया.
वही भूमि पूजन कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नर्मदा अमित कौशिक उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे एल्डरमैन दिलहरण साहू सुरेश रघु लीलाधर वैष्णव पंकज चंद्रा राजकुमार सोनवानी परमानंद साहू छेदी साहू सही सभी कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।