26 जनवरी को दिल्ली में होने वाले किसान गणतंत्र परेड के समर्थन में किसान सभा बांकी मोंगरा में निकालेगी किसान टैक्टर रैली
26 जनवरी को दिल्ली में होने वाले किसान गणतंत्र परेड के समर्थन में किसान सभा बांकी मोंगरा में निकालेगी किसान टैक्टर रैली
सुखनंदन कश्यप, प्रज्ञा 24 न्यूज
कोरबा- संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी आह्वान पर 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली किसान गणतंत्र परेड के समर्थन में छत्तीसगढ़ किसान सभा द्वारा बांकी मोंगरा के आस पास सभी गांव में किसान टैक्टर में गणतंत्र परेड करेंगे।
किसान सभा के जिला समिति की बैठक गंगानगर में हुई बैठक में दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन की मांगों को गांव गांव तक पहुचाने के लिए जत्था निकालने, 26 जनवरी को दिल्ली के किसान गणतंत्र परेड के समर्थन में बांकी मोंगरा के आस पास गांव में टैक्टर रैली निकालने की रूप रेखा पर चर्चा हुई बैठक में जवाहर सिंह कंवर, प्रशांत झा,प्रताप दास, दीपक साहू,नंदलाल कंवर, संजय, मान सिंह, हेम सिंह,कान्हा अहीर,राजकुमारी कंवर, देवकुंवर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
बैठक के बाद जारी एक बयान में छत्तीसगढ़ किसान सभा के नेताओं ने कहा है कि हमारे देश के किसान न केवल अपने जीवन-अस्तित्व और खेती-किसानी को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, बल्कि वे देश की खाद्यान्न सुरक्षा, सार्वजनिक वितरण प्रणाली तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए भी लड़ रहे हैं। उनका संघर्ष उस समूची अर्थव्यवस्था के कारपोरेटीकरण के खिलाफ भी हैं, जो नागरिकों के अधिकारों और उनकी आजीविका को तबाह कर देगा। इसीलिए देश का किसान आंदोलन इन काले कानूनों की वापसी के लिए खंदक की लड़ाई लड़ रहा है और अपनी अटूट एकता के बल पर इस आंदोलन को तोड़ने की सरकार की सजिशों को मात दे रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को यह समझना होगा कि देश की संप्रभुता किसी सरकार या सुप्रीम कोर्ट में नहीं, बल्कि आम जनता में निहित है, जिसे संविधान में ‘हम भारत के लोग’ के जरिये अभिव्यक्त किया गया है। अब यह स्पष्ट है कि इस देश का जन मानस इन काले कानूनों के खिलाफ है और किसी अहंकार का प्रदर्शन किए बिना सरकार को इसका सम्मान करना चाहिए।
किसान सभा के नेताओं ने कहा कि 26 जनवरी को पूरे देश के किसान दिल्ली में गणतंत्र परेड करेंगे और कोरबा के किसान दिल्ली में होने वाले किसान परेड के समर्थन में 26 फरवरी को बांकी मोंगरा के आस पास के गांव में टैक्टर रैली निकालेंगे जिसमें बड़ी संख्या में गांव के किसान अपनी टेक्टरों के साथ परेड में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि 30 जनवरी को महात्मा गांधी की शहादत दिवस से पूरे प्रदेश के साथ जिले में भी इन कानूनों के खिलाफ जनजागरण अभियान के तहत जत्था निकाला जाएगा।