छत्तीसगढ़मुख्य खबरलोकप्रिय

करियर पॉइंट नेशनल स्कूल मे आंनद मेला का भव्य आयोजन, कार्यक्रम मे शामिल हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी मधुलिका चंदेल

करियर पॉइंट नेशनल स्कूल मे आंनद मेला का भव्य आयोजन

कार्यक्रम मे शामिल हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी मधुलिका चंदेल

इस प्रकार के आयोजन से बच्चों मे होता है बच्चों का सर्वांगीण विकास – सीएमओ

स्कूल मे ऐसे आयोजन से पढ़ाई के साथ एक्स्ट्रा टैलेंट का पता चलता है – अध्यक्ष व्यापारी संघ

बच्चों ने अपने हाथों से बनाये स्वादिस्ट व्यंजन

सारंगढ़ – बिलाईगढ़ : जिले के नगर पंचायत भटगांव मे 6 वर्षो से संचालित करियर पॉइंट नेशनल स्कूल मे आनंद मेला का आयोजन इस वर्ष अत्यंत हर्षोल्लास के साथ किया गया.

जहाँ आनंद मेले कार्यक्रम की शुरुवात व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप देवांगन की अध्यक्षता मे मुख्य अतिथि श्रीमती मधुलिका चंदेल द्वारा फीता कांटकर किया गया जहाँ विशिष्ट अतिथि वार्ड 02 के पार्षद सुशीला संजीव साहू, पार्षद प्रतिनिधि सुरेश रघु एवं लीलाधर वैष्णव जी उपस्थित रहे.

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्रीमती मधुलिका चंदेल मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने सभी बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु इस तरह के कार्यक्रम होना जरुरी है. यहाँ सभी बच्चों ने अपने हाथों से एक से बढ़कर एक व्यंजन डिस बनाये हैं जो बहुत ही आकर्षक हैं.

वहीं कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे श्री प्रदीप देवांगन जी व्यापारी संघ के अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री नेमीचंद केशरवानी जी ने सभी छात्र व छात्राओं सहित स्कूल स्टॉफ को इससफल कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों मे उसके एक्स्ट्रा टैलेंट का विकास होता है जो पढ़ाई के साथ इस प्रकार की एक्टिविटी जरुरी है.

कार्यक्रम मे सभी छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. बच्चों द्वारा इटली, पानीपुरी, भेल, प्रेस्टि, हलवा, गाजर का हलवा, छोले भटूरे, फ्रूट सलाद, मंचूरियन, आइसक्रीम, पानी पाउच, चाट , जलेबी, रस गुल्ले इत्यादि स्वादिष्ट व्यंजनों का इंस्टाल लगाया गया. बच्चों के पालको, माता पिता सहित भटगांव नगर, आसपास क्षेत्र से अतिथिगण सम्मिलित होकर बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए सभी इंस्टालो से टोकन लेकर व्यंजनों का स्वाद लिये. सबसे अधिक टोकन खरीदकर व्यंजनों का स्वाद पार्षद श्री मुकेश सोनी जी द्वारा किया गया तथा सबसे अधिक बिक्री क्लास 6 के वृष्टि साहू ग्रुप द्वारा किया गया. लगभग 3600/ रुपये की बिक्री किया गया तथा वृष्टि साहू ग्रुप द्वारा प्रेस्टि एवं इटली का इंस्टाल लगाया गया था उसके बाद दूसरे सबसे अधिक बिक्री क्लास 9 वीं की छात्रा युक्ति साहू ग्रुप द्वारा किया गया जहाँ लगभग 3400/ रुपये की बिक्री किया गया.जो गुपचुप एवं चमचम मिठाई के इंस्टाल लगाये थे.

वहीं बिक्री करने वाले सभी ग्रुप के उत्साह वर्धन के लिये प्राचार्य नरेश चौहान द्वारा सबसे अधिक बिक्री करने वाले ग्रुप मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर्ता को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया. कई बच्चों द्वारा कॉइन गेम एवं बलून गेम का काउंटर भी दिखा जो बच्चों एवं पालको के लिये आकर्षक का केंद्र रहा. कार्यक्रम का समापन स्टार गेस्ट जनपद सदस्य प्रतिनिधि व पत्रकार सहदेव सिदार जी द्वारा किया गया, उन्होंने सभी बच्चों के उत्साहवर्धन भी किये. बच्चों, अतिथियों व पालको के लिये आकर्षक सेल्फी जोन भी बनाया गया था जहाँ सभी ने अपना अपना और ग्रुप के साथ सेल्फी लेते नजर आये.

कार्यक्रम मे मुख्य रूप से मुख्य अतिथि श्रीमती मधुलिका चंदेल, विशिष्ट अतिथि वार्ड 02 के पार्षद सुशीला संजीव साहू, पार्षद रंजीता सुरेश रघु जी एवं नवीन लीलाधर वैष्णव, पार्षद मुकेश सोनी, पार्षद प्रतिनिधि संजीव साहू, सुरेश रघु, लीलाधर वैष्णव, अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार के जिला अध्यक्ष एच डी महंत, जनपद प्रतिनिधि भागीरथी चंद्रा, जनपद प्रतिनिधि व पत्रकार सहदेव सिदार, स्टार गेस्ट श्रम जीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष धर्मेन्द्र साहू, के. पी. पटेल, संदीप पटेल, उमा धीवर सहित स्कूल के समस्त स्टॉफ उपस्थित रहें.जहाँ कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता नेमीचंद केशरवानी जी एवं व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप देवांगन जी ने किया.

वहीं आनंद मेले कार्यक्रम के सफल आयोजन मे प्राचार्य नरेश चौहान जी, वाईस प्रिंसिपल रमेश विभार, स्कूल समन्वयक के.पी. पटेल, शिक्षक सुदोश सागर, प्रकाश नारंग, देवानन्द साहू, विश्वनाथ चौहान, सुरेंद्र भारती, प्रमोदिनी पटेल, रजनी पुरैना, चंचला साहू, रश्मि देवांगन, संध्या साहू, वंदना साहू, भारती आदित्य, अंजलि वैष्णव, पूनम साहू, हेमलता पटेल, मीनाक्षी साहू, भावना देवांगन, नॉन टीचिंग स्टॉफ अंजीता बंजारे, लक्ष्मी धीवर, योगेश, सुनीता धीवर सहित सभी छात्र एवं छात्राओं का भरपूर सहयोग रहा.

समाचार को यूट्यूब चैनल मे देखने के लिये क्लिक करें – 👇

विज्ञापन –

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button