करियर पॉइंट नेशनल स्कूल भटगांव में होली पर्व अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, स्टॉफ एवं क्लास 11 वीं तक के विद्यार्थियों ने होली पर्व को बड़े ही धूम धाम से मनाया

करियर पॉइंट नेशनल स्कूल भटगांव में होली पर्व अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
स्टॉफ एवं क्लास 11 वीं तक के विद्यार्थियों ने होली पर्व को बड़े ही धूम धाम मनाया
भटगांव करियर पॉइंट स्कूल भटगांव में हर साल की भांति इस साल भी होली महोत्सव बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया करियर पॉइंट स्कूल में होली बहुत ही रोचक तरह से मनाई जाती है होली रंगों का त्योहार है रंग गुलाल लगाने के साथ-साथ हर तरह के लोगों को आपस में मिलजुल कर रहना सिखाती है पुराने इसी रिती रिवाज और सु प्रथा को जिंदा रखने के लिए कुछ स्कूल संस्थाएं और इंस्टिट्यूट यह काम कर रही है।
करियर पॉइंट स्कूल के डायरेक्टर ने बताया कि हम लोग पिछले 5 वर्षों से सभी त्योहारों को धूमधाम से मनाते आ रहे हैं और लोगों को हर त्यौहार की महत्ता को बहुत ही रोचक ढंग से बताते आए हैं और आगे भी इसी तरह से होली की तरह सभी त्यौहार को मनाने की और समाज के बीच विलुप्त हो रही छत्तीसगढ़ की विभिन्न सामाजिक त्योहारों को जिंदा रखने की कोशिश करते रहेंगे ताकि आने वाली पीढ़ी भी त्योहारों के प्रति सहज भावना बनाए रखें ना कि उससे दूर रहे।
विज्ञापन –
होली एक ऐसा त्यौहार है जिसमें बच्चे बूढ़े पति पत्नी भाई बहन पिता-पुत्र हर रिश्ते को एक जगह लाकर अनेक रंगो की तरह सुंदर इंद्रधनुष जैसा आकर्षक बना देती है और खुशियों भरी मुस्कान चेहरे को मनमोहित करती है त्यौहार में दोस्त ही नहीं पुराने दुश्मन भी पास आने की कोशिश करने लगते हैं और गिले-शिकवे भूल कर एक हो जाते हैं।
कैरियर पॉइंट स्कूल के छात्र-छात्राएं अध्यापक सहित होली का मिलन समारोह रखा गया और होली गीत में रंगों के साथ झूमते गाते नजर आए स्कूल के छोटे बच्चे से लेकर बड़े बच्चों में होली के इस समारोह में बहुत ही हर्ष के साथ अपनी भागीदारी और रंग गुलाल उड़ाते हुए होली के इस त्यौहार को यादगार बनाने के लिए पूरा जोर लगाते दिखे. वहीं होली मिलन समारोह मे संचालक, प्राचार्य सहित स्टॉफ एवं क्लास नर्सरी से 11 वीं तक के छात्र एवं छात्राऐ उपस्थित रहे.