Uncategorized

नगर भटगांव में श्री साई मंदिर सेवा समिति द्वारा मनाया गया स्वतंत्रता दिवस तथा 10 वीं एवम् 12 वीं में टॉप किए प्रतिभाशाली बच्चों को किए सम्मानित

नगर भटगांव में श्री साई मंदिर सेवा समिति द्वारा मनाया गया स्वतंत्रता दिवस तथा 10 वीं एवम् 12 वीं में टॉप किए प्रतिभाशाली बच्चों को किए सम्मानित

नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री प्रवेश दुबे जी ने किया ध्वजारोहण,

के पी पटेल की रिपोर्ट, 15 अगस्त 2020

बिलाई गढ़ / बलौदा बाजार – नगर के मध्य स्थित साई मंदिर में श्री साई राम मंदिर सेवा समिति द्वारा स्वतंत्रता दिवस में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को सादगी पूर्वक श्री साई मंदिर परिसर में ध्वजारोहण करके स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जिसमे आमंत्रित अतिथि श्री प्रवेश दुबे जी उपाध्यक्ष नगर पंचायत भटगाँव के कर कमलों सॆ ध्वजारोहण किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नर्मदा कौशिक, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री प्रदीप मिश्रा व समस्त स्टॉफ और पत्रकार गण के आतिथ्य और नगरवासियों की उपस्थिति में सम्पन्न किया गया। सभी उपस्थित नागरिकों को मास्क वितरण करते हुये कोरोंना काल में शासन के निर्देशों का पालन कर सुरक्षित रहने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजर, मास्क का पालन करते हुये सम्पन्न हुआ। ध्वजारोहण के पश्चात समिति द्वारा आमंत्रित अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर करके नगर के पाँच हायर सेकेंडरी स्कूलों में सर्वाधिक अंक पाने वाले कक्षा दसवी और बारहवीं के विद्यार्थियों को मेडल, कलम और प्रशस्ति पत्र देकर श्री प्रवेश दुबे जी उपाध्यक्ष नगर पंचायत भटगाँव के कर कमलों सॆ सम्मानित किया गया । जिसमें सम्मान पाने वाले विद्यार्थियों में शास .हायर सेकेंडरी स्कूल भटगाँव से 10 वीं में प्रथम शिव कुमार पिता छतराम अजय ग्राम टेढ़ी भद्रा, 12 वीं में प्रथम घनश्याम साहू पिता कुमार प्रसाद साहू ग्राम सोनियाडीह , शास कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल भटगाँव कक्षा 10 वीं में प्रथम – रश्मि साहू पिता लक्ष्मी नारायण साहू क़दम चौक भटगाँव ,कक्षा 12 वीं में प्रथम सुमन साहू पिता कृपा राम साहू शांभवी पब्लिक स्कूल सॆ 10वीं प्रथम यशस्वी भारद्घाज पिता हरिशंकर भारद्घाज 12 वीं प्रथम खुशी केशर वानी पिता प्रदीप केशरवानी, लोटस पब्लिक स्कूल सॆ 10वीं प्रथम – भुपेश देवांगन पिता राम नारायण देवांगन, सागर हायर सेकेंडरी स्कूल भटगाँव सॆ 10वीं प्रथम आयुष जायसवाल एवम् 12 वीं प्रथम सूरज साहू बन्दारी को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में समिति प्रमुख रुप सॆ प्रवेश दुबे उपाध्यक्ष नगर पंचायत भटगाँव, रुप नारायण ठाकुर, पंकज दुबे, सुरेंद्र पटेल, प्रदीप केशर वानी, सुरेंद्र पटेल, आशिष केशर वानी, मंजु केशर वानी, पंकज दुबे,कृष्ण कुमार वैष्णव,अशोक यादव,बजरंग यादव, संतराम, शिव यादव, बबला वैष्णव, धनी पटेल, विजय केशर वानी, जय प्रकाश देवांगन, प्रियम केशर वानी राजेश केशरवानी, मुन्ना पटेल, बघवा सिदार, अशोक साहू, गुड्डा साहू, सुरेश रघु, एल पी पटेल, शिव देवांगन इत्यादि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button