मुख्य खबर
साजापानी में गौरी गौरा मड़ाई मेला का आयोजन

साजापानी में गौरी गौरा मड़ाई मेला का आयोजन
सुखनंदन कश्यप, 07.01.2021
कोरबा – करतला ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत साजापानी मोहल्ला गौंटिया पार में गौरा गौरी पारंपरिक रीति रिवाज से विवाह संपन्न हुआ।जिसमें आसपास के क्षेत्र एवं समस्त ग्राम वासियों का का सहयोग से कार्यक्रम गौरा गौरी संपन्न हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत साजापानी सरपंच श्री राहुल देव कंवर शामिल हुएंं।
समस्त देवी देवताओं का पूजा अर्चना कर शंकर भगवान का समस्त ग्रामवासी एवं बाहर से आए हुए मेहमानों के द्वारा बराती बन कर कार्यक्रम संपन्न हुआ। वहीं
सरपंच जी बताते हैं गौरी गौरा वर्षों से पारंपरिक रीति रिवाज से चलता आ रहा है और सदा चलता रहेगा ।नवयुवक गौरी गौरा समिति गौंटिया पारा के समस्त सदस्यों का अहम योगदान रहा और कार्य क्रम सफल बनाने सराहनीय योगदान रहा।