अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भैंसमा ने कराया नगर अभ्यास वर्ग…

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भैंसमा ने कराया नगर अभ्यास वर्ग…
सुखनंदन कश्यप, 03.01.2021
कोरबा – विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कोरबा जिले की इकाई भैसमा ने अपने क्षेत्र में नगर अभ्यास वर्ग आयोजन कर परिषद के कार्यकर्ताओं और अनेक विद्यालयीन व महाविद्यालयीन छात्र- छात्राओं को राष्ट्रवादी विचार और संगठनात्मक विचारधारा के साथ परिषद के ध्येय वाक्य ज्ञान ..शील…एकता के सूत्र को बताया गया।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रान्त सहमंत्री शशांक पांडेय जी ,कोरबा जिला संयोजक श्याम ध्रुव, भैसमा नगरमंत्री विकास शाण्डेय जी के द्वारा माता सरस्वती व स्वामी विवेकानंद जी के तैलिय चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
प्रथम सत्र में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व प्रान्त सहमंत्री शशांक पांडेय जी ने अभ्यास वर्ग में उपस्थित कार्यकर्ता एवम विद्यार्थियों को परिषद के ध्येय वाक्य ज्ञान.. शील.. एकता ,कार्य पद्धति, सैद्धान्तिक भूमिका के साथ व्यक्तित्व विकास के विषय मे ज्ञान वर्धक बातें कहीं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद एक छात्र संगठन होने के नाते सिर्फ शैक्षणिक क्षेत्र में ही कार्य नही अपितु राष्ट्र व समाज के पुनर्निर्माण के जैसे व्यापक लक्ष्य के साथ कार्य करती है,विद्यार्थी परिषद में हर कार्य के लिए कार्यकर्ता और हर कार्यकर्ता के लिए कार्य की बात एवं समाज को नई दिशा प्रदान करने , भारत को विश्व शिखर पर देखने वाला संगठन है इस प्रकारअनेक विषयो पर चर्चा हुई।
ठीक करेंगे तीन काम ,,प्रवेश ,परीक्षा और परिणाम जैसे व्यापक संदर्भ को ध्यान में रखते हुए नगर अभ्यास वर्ग का समापन हुआ।
नगर अभ्यास वर्ग में प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष यादव, नगर मंत्री विकास शाण्डेय, नगर सहमंत्री कमलेश कंवर, संदीप चौकसे, नगर छात्राप्रमुख चांदनी उरांव, सह छात्राप्रमुख ममता यादव,नगर जनजाति छात्रा प्रमुख भारती उरांव, महाविद्यालय उपाध्यक्ष ममता टंडन एवम हरिराम पटेल,कोषप्रमुख सूरज शाण्डेय, कार्यालयमंत्री जगन्नाथ बंजारे,नगर महाविद्यालय प्रमुख राहुल बघेल, महाविद्यालय nss प्रमुख दिगम्बर,नगर कार्यकारिणी सदस्य बद्रीनारायण,रामकुमारी, सुष्मिता,जमुना कंवर,कविता, जयकिशन,गौरव गुप्ता,रूपेंद्र एवं विद्यार्थीगण सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित हुए।