
दिशा पब्लिक स्कूल रोहिना में वार्षिक उत्सव पर स्कूली बच्चों ने की मनमोहक प्रस्तुति,
बच्चों ने सुवा, पंथी, कर्मा ,राउत नाचा व देश भक्ति गीतो पर खूब थिरके
भटगांव । दिशा पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल रोहिना में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया। वार्षिक उत्सव का शुभारंभ कार्य क्रम के अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत पश्चात स्कूली बच्चों ने सांकृतिक कार्य की छटा बिखेरी।
वार्षिक उत्सव में पालको सहित आम जन भी हजारों की संख्या में पहुंचे और रात्रि 11 बजे तक कार्यक्रम का खूब आनंद लिया.स्कूली बच्चों ने कर्मा, सुवा ,पंथी, राउत नाचा सहित भारतीय संस्कृति पर आधारित देश भक्ति गीतों पर भी खूब थिरके जिसे देखकर लोग मग्न मुग्ध हो गए।
वार्षिक उत्सव के मुख्य अतिथि प्रवेश दुबे उपाध्यक्ष नगर पंचायत भटगांव ने कहा कि इस तरह की आयोजनों से बच्चो में आगे बढ़ने की इच्छा शक्ति जागृत होता है और यह मंच बच्चों मे उसके एक्स्ट्रा टैलेंट प्रस्तुत करने का एक प्लेटफार्म है. वहीं इस सफल आयोजन के लिए शाला परिवार को बधाई दिये.
कार्य क्रम के विशेष अतिथि सहदेव सिंह सिदार उपाध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़ एवम जनपद सदस्य प्रतिनिधि ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूलों की मंचो से ही बच्चो का मनो विकास होता है। इस सफल कार्यक्रम में पूरे स्टाफ का विशेष योगदान रहा है। इसके लिए पूरे स्टाफ बधाई के पात्र हैं। साथ ही श्री सिदार ने स्कूल को एक वाटर कूलर देने की घोषणा भी किये।
वहीं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य सरिता भारती ने स्कूल की रंग मंच के लिए 50 हजार देने की घोषणा किये.
प्राचार्य सुदर्शन मानिकपुरी ने सहयोग के लिए सभी अतिथियों का आभार जताई। वार्षिक उत्सव के मौके पर स्कूल के पूरे स्टाफ का सम्मान के साथ ही स्कूल में बेस्ट शिक्षक उमा किरण व बेस्ट स्टूडेंड गरिमा साहू क्लास 8 को से भी सम्मानित किया गया.
वार्षिक उत्सव में विशेष अतिथि के रूप में मोहन साहू, धर्मेंद्र साहू अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ भटगांव , रूपनारायण ठाकुर कोषाध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ, योगेश केशरवानी सचिव , गनपत बंजारे पत्रकार, युवा पत्रकार के पी पटेल , राजू निराला एवं प्रमोद साहू युवा नेता ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला के प्राचार्य सुदर्शन मानिकपुरी , डारेक्टर दुर्गेश साहू, उमा किरन शिक्षिका , देव डहरिया शिक्षिक , सहित पूरे स्टाफ का विशेष योगदान रहा।डॉयरेक्टर – दुर्गेश साहू सर, प्राचार्य – सुदर्शन सर,के. एल. निराला सर, एल. डहरिया सर, एम. टंडन सर, लुहा सर, उमेश सर, प्रशांत सर, अंजुम मैम, आर. साहू मैम, सुनिती मैम , वाई. साहू मैम,किरण मैम, ऋतु मैम, नंदिनी मैम, खुशी मैम इत्यादि का भरपूर सहयोग रहा.
विज्ञापन –