
हरेन्द्र बघेल रायपुर. आरक्षण को लेकर अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अनुसूचित जाति वर्ग को 16 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर राजधानी के कई हॉस्टल से निकलकर छात्र-छात्राएं बूढ़ातालाब धरना स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे हैं. कुछ छात्र-छात्राएं सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए हैं. प्रदर्शन में रायपुर के पेंशन बाड़ा हॉस्टल, शंकर नगर हॉस्टल, पचपेड़ी नाका हॉस्टल, डिग्रि गल्स सहित कई महाविद्यालय के स्टूडेंट्स शामिल हैं.
छात्रों का कहना है कि विधानसभा में आरक्षण संशोधन विधेयक प्रस्तुत कर रहे हैं. जिसमें अनुसूचित जाति को 16% की बजाय 13% का प्रावधान है. जबकि 2012 में तत्कालीन बीजेपी की सरकार द्वारा कटौती करके 12% कर दिया था. कांग्रेस के द्वारा सरकार में आने पर 16% देने का वादा किया गया था. वर्तमान में इसे 13% करना आश्चर्य लग रहा है.
