
ऑर्बीट कंप्यूटर कॉलेज व कंप्यूटर सेंटर द्वारा धूम धाम से किया गया गणेश विसर्जन
भटगांव – नगर पंचायत भटगांव में 15 वर्षो से संचालित प्रतिष्ठित संस्थान ऑर्बीट कंप्यूटर कॉलेज में गणेश चतुर्थी को धूम धाम एवं विधिवत बाल गणेश जी की स्थापना किया था. विघ्नहर्ता श्रीगणेश जी का 5 दिनों के सेवा सत्कार व पूजा अर्चना किया गया.
वहीं आज पूजा अर्चना हवन के पश्चात सह सम्मान गणेश जी को डी जे बाजा के साथ नगर का भ्रमण करते हुए बड़े तालाब में विसर्जन किया गया. गणेश विसर्जन कार्यक्रम में सेंटर के संचालक उमेश कैवत्य व उनके परिवार सहित सेंटर के सभी छात्र एवं छात्राएँ उपस्थित रहे.
विज्ञापन –