नगर के घर – घर एवं चौक चौराहों में विराजे विघ्नहर्ता श्री बाल गणेश…

नगर के घर – घर एवं चौक चौराहों में विराजे विघ्नहर्ता श्री बाल गणेश…
भटगांव : त्योहारों का दौर शुरु हो चुका है इसी क्रम मे भद्रपद् मे मनाया जाने वाला गणेशोत्सव भी एक अपने मे महत्व रखता है।
इसमे प्रथम पूज्य श्री गजानंद स्वामी जी का आराधना 10 दिनों तक जारी रहेगी। यहां नगर भटगांव मे घर मे गणपति जी का विधि विधान से स्थापना संपन्न हुई, वही नगर के चौक चौराहो मे गणेशोत्सव समितियों द्वारा गणेश जी की स्थापना की गयी है. कई विद्यालयों एवं संस्थानों में भी विघ्नहर्ता श्री बाल गणेश जी की स्थापना की गई. वहीं प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान प्रज्ञा इंस्टिट्यूट भटगांव में धूम धाम से गजानंद स्वामी की विधिवत स्थापित किया गया.
वहीं नगर में मुख्य रूप से सर्व मित्र सेवा मंडल द्वारा बस स्टैंड चौक पर , शीतला चौक, गांधी चौक ,रंग मंदिर ,जायसवाल मोहल्ला के साथ साथ जगह जगह गणेश पूजा का आयोजन किया गया है. यह आराधना 10 दिनों तक चलेगी सभी परिवार समाज गाव की सुख समृद्धि एवं शांति के कामना किया जा रहा है, गणेश पंडालो मे तरह तरह के पुष्प और रंग बिरंगे लाइट से सजाया गया है जिससे गणेश जी की पंडाल मे चार चाँद लग गया है। रोजाना कई प्रकार के प्रसादो की भोग लग रहा है , उसी मे से एक है मोदक जो की गजानंद स्वामी के प्रिय है. रात्रि को पंडालो पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हो रहें हैं.