सांई बाबा की भव्य पालकी यात्रा व महा भंडारा की तैयारी के लिए सांई सेवा समिति भटगांव के सदस्यों ने कसी कमर

के पी पटेल भटगांव—-सांई मंदिर सेवा समिति भटगांव द्वारा दो वर्ष पूर्व सांई बाबा की पालकी यात्रा व महा भंडारा एवं संध्या भजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जो ऐतिहासिक था लेकिन कोरोना काल की वजह से यह कार्यक्रम पिछले दो साल से आयोजन नहीं किया गया था। सांई मंदिर सेवा समिति भटगांव द्वारा इस इस वर्ष 12 फरवरी 2023 को सांई बाबा की भव्य पालकी यात्रा व महा भंडारा एवं संध्या भजन का कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है जिसके लिए समिति के सदस्यों ने कमर कस ली है। और अब तैयार धीरे धीरे जोर पकड़ने लगी है। दान पत्र, निमंत्रण पत्र,पामप्लेट, फ्लेक्सी, की छपाई होकर आ गई है जिसकी शुरुआत गुरुवार के दिन सांई बाबा मंदिर में स्थापित गणेश, हनुमान एवं सांई बाबा की मूर्ति में पहला आमंत्रण भेंट कर समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आशिर्वाद प्राप्त किए।
यह कार्यक्रम समस्त नगरवासियों की जन सहयोग से किया जाता है जिसमें नगर के सभी वार्डो के लोगों का शारीरिक, मानसिक, और आर्थिक सहयोग रहता है जो भटगांव नगर में ऐतिहासिक रहता है इस बार नगर एवं ग्रामीण अंचल के लोग इस कार्यक्रम को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं है।