लोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

करियर पॉइंट नेशनल स्कूल भटगांव मे हर्षोल्लास से मनाये गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी का पर्व, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, बच्चो ने प्रस्तुत किये देशभक्ति डांस एवं गीत

करियर पॉइंट नेशनल स्कूल भटगांव मे हर्षोल्लास से मनाये गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी का पर्व

भटगांव : नगर पंचायत भटगांव मे संचालित करियर पॉइंट नेशनल स्कूल मे गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया.

प्रातः 9.30 बजे मुख्य अतिथि रंजीता सुरेश रघु एवं नवीन लीलाधर वैष्णव द्वारा ध्वजारोहण किया गया. वही विशिष्ट अतिथि के रुप मे पार्षद प्रतिनिधि सुरेश रघु, लीलाधर वैष्णव, एल्डरमैन रामा हिरवानी, पत्रकार योगेश देवांगन, संदीप पटेल एवं मानवधिकार के जिला अध्यक्ष एच डी महंत जी रहे.

वही ध्वजारोहण के पश्चात संगीत मय ढंग से राष्ट्रगान एवं राजकीय गीत का सामूहिक गान किया गया तत्पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया गया.

भारत माता की झांकी क्लास 6 के हनी केशरवानी , माँ सरस्वती की झांकी वृष्टि साहू एवं क्लास 5 से तेजस्व सोनी ने भगत सिँह के रूप मे झांकी प्रस्तुत करके सभी बच्चो व अतिथियों का मन मोह लिया.

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, बच्चो ने प्रस्तुत किये देशभक्ति डांस एवं गीत –

विज्ञापन –

नर्सरी से 11 वीं तक के छात्र व छात्राओं ने 26 जनवरी व बसंत पंचमी के पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप मे देशभक्ति डांस और गीत की मनमोहक प्रस्तुति किये.

जहाँ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुवात प्रातः 10 बजे किया गया जहां क्लास 4 के हंसीका पटेल एंड ग्रुप ने राजकीय गीत अरपा पैरी के धार मे मनमोहक डांस प्रस्तुत किये . पंथी नृत्य झूम झूम के नाचव मे क्लास 1 के बच्चो मे श्रेया बघेल एंड ग्रुप ने धूम मचाई, देश भक्ति गीत देश रंगीला रंगीला मे क्लास 5 के उर्वशी एंड ग्रुप ने आकर्षक डांस प्रस्तुत किये. तीनो ग्रुप के मनमोहक डांस को अतिथियों ने देखते हुए उसके उत्साह वर्धन के लिए नगद पुरुस्कार भी प्रदान किये.

कार्यक्रम के आगे कड़ी मे क्लास 2 के जीविका ग्रुप ने ले जा ले जा रे गीत मे , तेरी मेरी ग़ल्ला मे क्लास 2 के ज्ञानिया ग्रुप, मैने पायल है छमकाई मे क्लास 3 के दाक्षी साहू ग्रुप, गलती से मिस्टेक मे क्लास 3 के यशराज ग्रुप ने डांस प्रस्तुत किये एवं क्लास 6 वृष्टि, हनी केशरवानी व गोपिका ने झंडा ऊंचा रहे हमारा गीत, क्लास 7 के ईशा ग्रुप ने संस्कृत मे भारतम कविता, क्लास 11 से प्रांशु प्रधान व क्लास 8 से आँचल चंद्रा ने ये मेरे वतन के लोगों, क्लास 9/10 से युक्ति दीपिका, संजना, प्रांशु, साक्षी ग्रुप ने राष्ट्र गान, क्लास 9/10 से सेजल बघेल ग्रुप ने राजगीय गीत प्रस्तुत किये.

विधिवत सामूहिक सरस्वती पूजन एवं सभी बच्चों को वितरण किये खीर पूड़ी प्रसाद  –

विज्ञापन –

वही दोपहर 12 बजे विधिवत सामूहिक सरस्वती पूजन व गायत्री विधि विधान से पुरोहित भिमेश्वर आदित्य द्वारा पुजा अर्चना किया गया तथा सभी बच्चों को संचालक प्रियंका चौहान एवं स्टॉफ के हाथो से बने खीर पूड़ी का वितरण किया गया.

कार्यक्रम को सफल बनाने मे संचालक प्रियंका चौहान व प्राचार्य नरेश चौहान सहित शिक्षकों मे स्कूल समन्वयक के. पी. पटेल, देवानंद साहू, विश्वनाथ चौहान, प्रकाश नारंग, प्रमोदिनी पटेल, चंचला साहू, रश्मि देवांगन, रजनी पुरैना, संध्या साहू, वंदना साहू, हेमलता पटेल, मीनाक्षी साहू, भावना देवांगन, भारती आदित्य एवं स्टॉफ अंचिता बंजारे, लक्ष्मीनारायण धीवर इत्यादि का विशेष सहयोग रहा.

विज्ञापन –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button