छत्तीसगढ़देश विदेशमुख्य खबर

विकासखण्ड बिलाईगढ़ में रामायण प्रतियोगिता का आयोजन, रामायण प्रतियोगिता में नवधा मानस मंडली खुर सुला को प्राप्त हुआ प्रथम स्थान, मिला ₹10000/_ का नगद पुरस्कार

विकासखण्ड बिलाईगढ़ में रामायण प्रतियोगिता का आयोजन

रामायण प्रतियोगिता में नवधा मानस मंडली खुर सुला को प्राप्त हुआ प्रथम स्थान, मिला ₹10000/_ का नगद पुरस्कार

बिलाईगढ़ – छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित विकासखंड स्तरीय रामायण प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 16 एवं 17 जनवरी 2023 को सामुदायिक भवन बिलाईगढ़ में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में विकासखंड बिलाईगढ़ के 17 मानस मंडलीयो ने भाग लिये। जिसमें नवधा मानस मंडली खुरसुला प्रथम स्थान, श्रद्धा सुमन मानस मंडली धारासीव द्वितीय स्थान एवं पूजा मानस मंडली सुरगुली ने तृतीय स्थान प्राप्त किए।

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले नवधा मानस मंडली खूरसूला के गायक नवधा पटेल (भुनेश्वर पटेल) को अनुविभागीय अधिकारी के एल सोरी, तहसीलदार नमिता मारकोले की उपस्थिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिलाईगढ़ सुश्री योगेश्वरी वर्मन ने ₹10000/_ की राशि नगद एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित की।

मानस प्रतियोगिता आयोजन के प्रथम दिवस दिनांक १६/०१/२२०३ को प्रातः लगभग 11:00 बजे कलश स्थापना कर, गौरी गणपति का पूजन किया गया। श्रीहनुमानजी, राम लक्ष्मण सीताजी के मूर्ति पर माल्यार्पण पश्चात अनुविभागीय अधिकारी श्री के एल सोरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री योगेश्वरी वर्मन के निर्देशन पर प्रतियोगिता का प्रारंभ किया गया । सुश्री योगेश्वरी वर्मन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिलाईगढ़ दोनों दिन उपस्थित रहकर भाग लेने वाले मानस मंडलीयों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो एवं ठीक समय पर भोजन व्यवस्था किए जाने हेतु विभागीय कर्मचारियों को निर्देशित करते रही। मानस मंडलीयों को प्रस्तुति पश्चात श्रीफल देकर सम्मान एवं मानस मंडलीओं के सदस्यों का उत्साहवर्धन भी करते रही।

बिलाईगढ़ विधानसभा के माननीय विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन श्रीचंद्रदेव प्रसाद राय जी भी अपने सहयोगियों के साथ दोनों दिन उपस्थित हुए । प्रथम दिवस शासन के इस योजना एवं उद्देश्य के बारे में मानस मंडलीयो एवं उपस्थित लोगों को उनके द्वारा बताया गया, एवं मानस मंडलीओं का उत्साहवर्धन भी किये। द्वितीय दिवस अपने सहयोगियों के साथ भोजन प्रसाद भी प्राप्त किए। उपस्थित स्कूली छात्रों से उनके ज्ञानवर्धन के लिए प्रश्न भी पूछे एवं एक,दो छात्राओं को रामचरितमानस पढ़ने के लिए कहकर पढ़वाए। छात्राओं को समझाईस भी दिए कि अच्छे से शिक्षा प्राप्त कर अपने गांव परिवार का नाम रोशन करें। नवधा मानस मंडली के गायक नवधा पटेल को ₹1000 देकर सम्मानित भी किए एवं जिला में प्रथम स्थान प्राप्त कर विकासखंड बिलाईगढ़ का नाम रोशन करने के लिए भी बोले।

इस प्रतियोगिता में सचिव अभिनंदन वैष्णव जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए कलश स्थापना, गौरी गणपति की पूजा, मूर्ति आदि का स्थापना करने एवं वाद्य यंत्रों, रामचरित मानस आदि आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाया। सचिव रथराम जांगड़े ने आने वाले मानस मंडलीयो का पंजीयन किया एवं उसी क्रम में मानस गायन का उन्हें अवसर प्रदान किया गया। पंचायत इंस्पेक्टर गजेंद्र साहू, विकास अधिकारी रत्नाकरजी, वरिष्ठ करारोपण अधिकारी समारु लाल प्रेमी, करारोपण अधिकारी श्याम चेलक, सचिव अर्जुनदास मानिकपुरी, रामेश्वर कैवत्य, हेतराम विश्वकर्मा, मोहन अजगल्ले, तुलसी निराला, श्रीमती सावित्री चंद्रा, बुधराम साहू फुलसाय चौहान ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिए एवं बीच-बीच में मानस मंडली के गायकों को राशि प्रदान कर उनके मनोबल को बढ़ाते रहें।

निर्णायक समिति के सदस्य सीताराम डडसेना सेवानिवृत्त प्रधानपाठक, जी आर कमल शिक्षक, एमआर खुटे प्रधानपाठक, के के खूंटे, संतोषडडसेना शिक्षक एवं श्यामसुंदर पटेल मानस प्रवक्ता (सहायक वर्ग-3 तहसील कार्यालय बिलाईगढ़) उपस्थित रहकर शासन के नियमानुसार प्रतिभागी मानस मंडलीयो को शासन के नियमानुसार अंक देते रहे। निर्णायक समिति द्वारा प्रत्येक मानस मंडली को रामचरितमानस के अलग-अलग प्रसंगों को प्रस्तुति के लिए दिया गया। सभी मानस मंडलीयो द्वारा प्रस्तुति करने के बाद शीघ्रता से परिणाम का गणना कर परिणाम की जानकारी अधिकारियों को दिए। इस तरह विकासखंड बिलाईगढ़ में रामायण प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button