भटगांव मे सरदार परिवार द्वारा आयोजित संगीतमय श्री रामकथा के आज 8 वें दिन वन लीला की कथा संपन्न
9 वें दिन, हनुमान लीला,रावण वध व श्री राम जी का राज्य अभिषेक की होगी कथा
भटगांव : नगर पंचायत भटगांव मे सरस्वती शिशु मंदिर के पास सरदार परिवार द्वारा आयोजित 9 दिवसीय संगीतमय श्री रामकथा के आज 8 वें दिन चित्रकूट धाम पधारे कथा वाचक परम पूज्य श्री महंत राम जी दास महराज जी के मुख़ से वन लीला की कथा संपन्न किया गया जहाँ मारीच वध, शबरी की कथा भी हुआ.
वहीं 9 वें दिन 17 जनवरी को हनुमान लीला,रावण वध व श्री राम जी का राज्य अभिषेक की कथा सम्पन्न होगी और 18 जनवरी को हवन सहस्त्र धारा के साथ भंडारा का आयोजन किया गया है. आज श्रीराम और लक्ष्मण भैया का आकर्षक झांकी भी निकाली गई जो अत्यंत शोभयमान रहें. वहीं संगीत के धुन से सरदार परिवार सहित सभी श्रद्धालू झूम उठे.
आज के 8 वें दिन के कार्यक्रम मे श्रीराम कथा श्रवण करने हेतु सैकड़ो की संख्या मे श्रद्धालूगण पहुंचे थे.