लोकप्रिय
पतंजलि युवा भारत के तत्वाधान में बलौदाबाजार में दिनाँक 21 अगस्त को रक्तदान शिविर का आयोजन…

पतंजलि युवा भारत के तत्वाधान में बलौदाबाजार में दिनाँक 21 अगस्त को रक्तदान शिविर का आयोजन…
बलौदाबाजार – रक्तदान महादान शिविर पतंजलि युवा भारत के तत्वाधान में बलौदाबाजार में दिनाँक 21/08/2022 दिन रविवार को सुबह 10.00 से 4.00 बजे तक
सामुदायिक भवन वार्ड-5 नया बस स्टैंड के पीछे पीतल कारखाना के सामने गौरव पथ बलौदाबाजार में शिविर का आयोजन किया गया है।
रक्त दान कर लोगो को जीवन दान का सौभाग्य प्रदान करने हेतु इच्छुक रक्तदानदाताओं को सादर आमंत्रित किया गया है. रक्त दान महा दान है इसे चरितार्थ करने हेतु अधिक से अधिक संख्या में रक्त दान शिविर में भाग लेने हेतु विष्णु देवांगन जिला प्रभारी युवा भारत बलौदाबाजार द्वारा लोगों को अपील किया गया है. रक्त दान करने वाले इच्छुक व्यक्ति शिविर में आकर या मो. 7000373836 में संपर्क कर सकते हैं.
विज्ञापन