
माया नगरी मुंबई हुआ गायत्रीमय – मुंबई मे अश्वमेध यज्ञ 1008 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन
भव्य कलश यात्रा के साथ अश्वमेध यज्ञ का शुभारम्भ
देश के कोने कोने व विदेश से पहुंच रहे है लाखों गायत्री परिजन एवं श्रद्धालुगण
प्रणव पंड्या, चिन्मय पंड्या के साथ पहुंची शैल दीदी
कार्यक्रम मे शामिल हुये राज्यपाल रमेश बैस, राजनाथ सहित मुंबई के कई स्टार
मुंबई – (एडिटर) – देश के महानगरो मे एक और देश के मायानगरी कहे जाने वाली मुंबई (बॉम्बे ) मे अश्वमेध यज्ञ 1008 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के आयोजन से गायत्रीमय बन गया है. 21 फ़रवरी 2024 से अश्वमेध यज्ञ का आगाज व भव्य शुभारम्भ कलश यात्रा व शानदार शोभायात्रा के साथ किया गया जहाँ देश के हजारों लाखों परिजनों एवं मुंबई के श्रद्धालुओं ने लगभग 7 किमी तक कलश यात्रा व भव्य शोभायात्रा निकाली गई. कलश यात्रा एवं अश्वमेध यज्ञ का आयोजन मुंबई के लिये एक ऐतिहासिक कार्यक्रम बन गया. कलश यात्रा से लेकर 1008 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ ( अश्वमेध यज्ञ ) मे देश के कोने कोने से और विदेश से गायत्री परिवार व श्रद्धालुगण पहुंच रहे हैं. जहाँ छत्तीसगढ़ राज्य, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, ओड़िसा, उत्तराखंड, झारखण्ड सहित देश के कोने कोने से गायत्री परिजन पहुंचे हुये हैं और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये तन मन धन से सहयोग दे रहे हैं.वहीँ विदेश से कनाडा, लन्दन, इंग्लैंड, नेपाल इत्यादि देशो के गायत्री परिवार के परिजन व श्रद्धालू भाई बहन कलश यात्रा व अश्वमेध यज्ञ मे शामिल हुये.
शांतिकुंज हरिद्वार और मुंबई गायत्री परिवार के संयुक्त तत्वाधान मे अश्वमेध यज्ञ 1008 कुण्डीय गायत्री महयज्ञ का भव्य आयोजन किया गया हैं जो देश का 47 वॉ अश्वमेध यज्ञ है. वहीँ कार्यक्रम का संचालन करने अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख व देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रणव पंड्या, प्रतिकूलपति चिन्मय पंड्या के साथ महिला प्रकोष्ठ के प्रमुख शैल दीदीजी कर रही हैं. साथ ही शांतिकुंज हरिद्वार के प्रमुख प्रतिनिधियों, प्रज्ञा पुत्रो, देव कन्याओ द्वारा यज्ञ संचालन, विभिन्न संस्कार इत्यादि कराई जा रही है तथा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा रहा है.
कार्यक्रम के दूसरे व तीसरे मे मुख्यअतिथि अतिथि के रूप मे राज्यपाल रमेश बैस जी , राजनाथ सिँह सहित मुंबई के कई स्टार शामिल हुये और अपने उद्बोधन से कार्यकर्ताओ का हौसला बढ़ाया.कलश यात्रा एवं अश्वमेध यज्ञ मे मुख्य अतिथि के रूप मे महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल रमेश बैस जी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिँह, एम. पी. के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिँह चौहान, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फंड़विश सहित मुंबई के स्टार हिमेश समिया, समीर, दया बेन, अरुण गोविल,सुनील लहरी, शिव सागर इत्यादि शामिल हुये और अपने उद्बोधन से कार्यकर्ताओ का हौसला बढ़ाया.
हजारों लाखों श्रद्धांलुओं व गायत्री परिवार के सदस्यों के भंडारे की व्यवस्था राजस्थान व महाराष्ट्र के गायत्री परिजनों व समयदानियों द्वारा की जा रही है. सभी अतिथियों के लिये आवास की व्यवस्था मुंबई के गायत्री परिवार द्वारा सुव्यवस्थित तरीके से किया गया है और छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के परिजन अलग अलग प्रभार सम्हाले हुये हैं. छत्तीसगढ़ से सारंगढ़ बिलाईगढ़, बलौदाबाजार, रायपुर, धमतरी, महासमुन्द, बिलासपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, दुर्ग, राजनांदगाव सहित सभी जिलों से परिजन पहुंचे हुये हैं.
वहीँ आज दीप महायज्ञ के कार्यक्रम मे अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख व देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रणव पंड्या जी सम्मिलित होंगे और अपने श्रीमुख से हजारों लाखों परिजनों को सम्बोधित करेंगे.