छत्तीसगढ़महासमुंद

सहकारी समिति कर्मियों की हड़ताल के पूरे हुए 15 दिन, अब तक नहीं हुआ कोई फैसला

विक्की पटेल महासमुंद। CG NEWS : छत्तीसगढ़ सहकारी समितियों के हड़ताल के 15 दिन पूरे हो गए है। लेकिन अब तक राज्य सरकार से कोई फैसला सहकारी समितियों के हक में नहीं आया। इधर, पूरे प्रदेश में किसानी कार्य प्रारंभ हो चुके हैं। किसानों को खाद-बीज के वितरण में परेशानी हो रही है। हालाकि, कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि समितियों के प्रबंधकों के हड़ताल पर जाने से कोई परेशानी नहीं हो रही है और जिले में खाद बीज बाटने का लक्ष्य विभाग ने 50 प्रतिशत से ज्यादा का वितरण कर लिया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ महासमुंद, प्रांतीय आह्वान पर अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर एक जून से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं।

सहकारी समिति के कमचारियों ने छत्तीसगढ़ शासन से तीन सूत्रीय मांग की है जिसमें नियमितीय करण, वेतनमान सरकारी कर्मचारियों के समरूप और जिला सहकारी संघ में सीधी भर्ती पर रोक लगा कर प्रदेश के 2058 सहकारी समितियों में कार्यरत कमचारियों को सविलियन के माध्यम से जिला सहकारी बैंकों में सीधी भर्ती की मांग की है। सहकारी समितियों के कर्मचारियों का कहना है कि वर्षों से हम सहकारी समितियों में काम कर रहे हैं लेकिन हमें अन्य सरकारी कर्मचारियों की तरह ना माना जाता है ना ही सरकारी कर्मचारियों की तरह लाभ मिल रहा है। राज्य सरकार सहकारी समितियों के कर्मचारियों के साथ लगातार अनदेखी कर रही है। जिसे अब बर्दास्त नही किया जाएगा। जब तक छत्तीसगढ़ शासन हमारी मांगे पूरी नहीं करता तब तक ये अनिश्चितकालीन हड़ताल चलता रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button