
छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष माननीय अरविंद अवस्थी जी का जन्मदिन भटगांव पत्रकार संघ ने फल वितरण कर मनाया
भटगांव । छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष माननीय अरविंद अवस्थी जी का जन्मदिन फल वितरण कर मनाया गया । जिलाध्यक्ष यशवंत सिंह ठाकुर के निर्देश पर श्रमजीवी पत्रकार संघ तहसील भटगांव के साथियों ने अवस्थी जी के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए एडी वैष्णो हॉस्पिटल पहुंचकर जनरल वार्ड के मरीजों को सेव व केला फल वितरण किया । वहीं मरीजों को जल्द से जल्द स्वस्थ होने की भगवान से प्रार्थना भी किया गया।
विज्ञापन –
जहाँ तहसील श्रमजीवी पत्रकार संघ भटगांव में संरक्षक देवेंद्र केसरवानी अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू, उपाध्यक्ष सहदेव सिंह सिदार, सचिव योगेश केसरवानी, कोषाध्यक्ष रूपनारायण सिंह राजपूत, रामदुलार साहू, बसंत सोनी, संदीप पटेल, गणपत बंजारे, खिलेश्वर पटेल, उमाशंकर धीवर, सरसींवा अंचल से श्रमजीवी पत्रकार साथियों में मनीष अग्रवाल ,राहुल पांडे, रमेश मनहर, राकेश सोनी, दरस टंडन, प्रकाश दीवान , आदि साथियों ने प्रदेशाध्यक्ष अवस्थी जी के स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और भगवान से प्रार्थना किए कि – भगवान उन्हें दिन-ब-दिन तरक्की देते रहें।
विज्ञापन –