विधायक कविता प्राण लहरे ने परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बाबा साहेब को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किये

विधायक कविता प्राण लहरे ने परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बाबा साहेब को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किये
बिलाईगढ़।आज भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के पावन अवसर पर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक कविता प्राण लहरे ने पूजा अर्चना कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
प्राप्त समाचार के अनुसार बिलाईगढ़ विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय कविता प्राण लहरे ने आज महा परिनिर्वाण दिवस के पावन अवसर पर अपने गृह ग्राम कोसमकुंडा में भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद कर उनके विशाल प्रतिमा का पूजा अर्चना कर कार्यकर्ताओं सहित श्रद्धांजलि अर्पित किए ।इस अवसर पर विधायक कविता प्राण लहरे ने बाबा साहब के द्वारा विश्व कल्याण के लिए किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए सभी को उनके बताएं रास्ते का अनुकरण कर अपने जीवन में आत्मसात करने की बातें कही।उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि प्राण लहरे,शांति बंजारे ,मिथिलेश लहरे ,डेविड जांगड़े ,अरविंद मनहर ,प्रिया लहरे,विवेक टंडन, गौतम, बिट्टू टंडन सहित अनेक लोग मौजूद रहे।