छत्तीसगढ़बलौदा बाज़ारलोकप्रियशिक्षा
ब्रेकिंग न्यूज़ : लोटस पब्लिक स्कूल भटगॉव 10 वीं की प्रतिभाशाली छात्रा सुष्मिता पुनर्मूल्यांकन के बाद राज्य में 9 वां रैंक…

ब्रेकिंग न्यूज़ : लोटस पब्लिक स्कूल भटगॉव 10 वीं की प्रतिभाशाली छात्रा सुष्मिता पुनर्मूल्यांकन के बाद राज्य में 9 वां रैंक…
भटगांव 30/06-2022 : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 10 वीं पुनर्मूल्यांकन के बाद लोटस पब्लिक स्कूल भटगांव कक्षा दसवीं की प्रतिभाशाली छात्रा सुष्मिता मनहर पिता कृष्ण कुमार मनहर ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल में पूरे राज्य में 582 अंक एवं 97 प्रतिशत प्राप्त कर टॉप 10 की लिस्ट में अपना नाम शामिल किया. जहाँ पुरे राज्य मे 9 वां रैंक प्राप्त कर अपने माता पिता का नाम रोशन करते हुए लोटस पब्लिक स्कूल भटगांव के नाम को गौरवान्तित किये.
इस खुशी मे संचालक, प्राचार्य सहित स्कूल स्टॉफ एवं क्लासमेट ने मिठाई खिलाकर एवं पुष्पगुच्छ द्वारा छात्रा कु. सुष्मिता मनहर एवं उनके माता पिता का स्वागत करते हुए बधाई दिये.