करियर पॉइंट नेशनल स्कूल मे बच्चों के उज्जवल भविष्य एवं पर्यावरण शोधन हेतु 1 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन

करियर पॉइंट नेशनल स्कूल मे बच्चों के उज्जवल भविष्य एवं पर्यावरण शोधन हेतु 1 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन
प्राचार्य एवं स्टॉफ ने बच्चों के बोर्ड परीक्षा एवं उज्जवल भविष्य की किये शुभकामनायें
मस्तक मे लगाये रोली चन्दन व मिठाई खिलाकर दिये अग्रिम बधाई
भटगांव : नगर पंचायत भटगांव मे संचालित करियर पॉइंट नेशनल स्कूल मे बच्चों के उज्जवल भविष्य एवं पर्यावरण शोधन हेतु 1 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया. जहाँ 6 से 11 वीं तक के सभी छात्र एवं छात्राओं, समस्त स्टॉफ एवं प्राचार्य ने माँ सरस्वती एवं माँ गायत्री की पूजा अर्चना करके सामूहिक गायत्री महायज्ञ किये. जहाँ पर्यावरण शोधन, सबके उज्जवल भविष्य, सुख समृद्धि एवं बच्चों के बोर्ड परीक्षा की शुभकामनायें हेतु आहुति प्रदान किया गया.
वहीं प्राचार्य नरेश चौहान एवं स्टॉफ ने बच्चों के बोर्ड परीक्षा एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें करते हुए 10 वीं के सभी छात्र व छात्राओं के मस्तक मे तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर आशीर्वाद देकर उनके बोर्ड परीक्षा की अग्रिम बधाई दिये तथा प्राचार्य द्वारा 10 वीं के सभी बच्चों को अपने हाथों से 2-2 पेन देकर शुभकामनायें दिये.
जहाँ प्राचार्य नरेश चौहान, वाईस प्रिंसिपल रमेश विभार, स्कूल समन्वयक के. पी. पटेल, शिक्षक प्रकाश नारंग, देवानंद साहू, विश्वनाथ चौहान, प्रमोदिनी पटेल, चंचला साहू, रश्मि देवांगन, संध्या साहू, वंदना साहू इत्यादि स्टॉफ सहित क्लास 1 से क्लास 11 तक सभी बच्चे उपस्थित होकर 10 वीं के पीयूष चंद्रा, यश साहू, अमित यादव, दीपिका साहू, साक्षी साहू, हर्ष साहू, प्रीति छत्तर, विधान, हेमंत चंद्रा, सूर्य प्रकाश, लक्ष्मी कांत डडसेना, सेजल बघेल इत्यादि छात्र – छात्राओं को शुभकामनायें एवं बधाई दिये.
विज्ञापन –