20 जून को करियर पॉइंट नेशनल स्कूल भटगांव मे आयोजित हुआ स्कूल प्रवेश उत्सव
तिलक लगाकर एवं पुष्प वर्षा करते हुए छात्र छात्राओं का हुआ स्वागत
वर्षा होने के बौजूद पहले दिन पहुंचे 70 छात्र छात्राएँ
भटगांव — करियर पॉइंट नेशनल स्कूल भटगांव मे लगभग 50 दिन स्कूल छुट्टी के बाद स्कूल के 70 बच्चों ने उत्सुकतापूर्वक स्कूल पहुंचे जहाँ स्कूल संचालक, प्रचार्य एवं शिक्षकों ने सभी बच्चों, छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किये.
छात्र छात्राओं ने बुद्धि की देवी माँ सरस्वती एवं विघ्नहर्ता श्री गणेश जी के पूजा अर्चना करने के पश्चात सभी शिक्षकों एवं पालकों को प्रणाम व अभिवादन करते हुए शाला प्रवेश उत्सव ( स्कूल ओपन डे ) को धूमधाम से मनायें. वहीं स्कूल मे ही बच्चों के लिए सेल्फी जोन भी बनाये गये थे जहाँ नर्सरी से के जी -2 तक के प्रत्येक बच्चों का सेल्फी भी लिया गया.
वहीं संचालक प्रियंका चौहान एवं प्राचार्य नरेश चौहान जी ने बच्चों, छात्र छात्राओं के बेहतर शिक्षा के लिए हर प्रयास करने को कहा एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामनायें किये. वहीं गरीब बच्चों के आर टी ई शिक्षा के अंतर्गत 25 बच्चों का निःशुल्क प्रवेश कराये व अन्य गरीब बच्चों के पालक की आर्थिक स्थिति देखते हुए उनके फीस मे भी कुछ छूट किये ताकि बच्चे अंग्रेजी माध्यम मे पढ़कर अपना करियर बना सके.
जहाँ संचालक प्रियंका चौहान, प्राचार्य नरेश चौहान सहित शिक्षकों मे पटेल सर, रमेश सर, सागर सर, पी. नारंग सर, विश्वनाथ चौहान सर, प्रमोदिनी पटेल, रजनी, चंचला, रश्मि, हेमलता, सीमा, पूनम, अंचिता व पालक गण उपस्थित रहे.
विज्ञापन 206
विज्ञापन 207