लोटस पब्लिक स्कूल के छात्रा कु. सुष्मिता मनहर ने मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त होने पर शनिवार को हेलीकॉप्टर में सवारी होने का मिलेगा मौका
रविवार को सीएम हाउस में सम्मानित होने का गौरव प्राप्त होगा, छात्रा को दी जाएगी डेढ़ लाख रुपए की चेक राशि
भटगांव – नगर पंचायत भटगांव मे संचालित लोटस पब्लिक स्कूल के छात्रा कु. सुष्मिता मनहर ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा दसवीं के मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त कर पूरे भटगांव बिलाईगढ़ बलौदा बाजार जिले को गौरवान्वित किया है.
अब कल शनिवार को हेलीकॉप्टर में सवारी होने का अवसर मिलेगा एवं रविवार को सीएम हाउस में सम्मानित होने का गौरव प्राप्त होगा.
इस समारोह में शामिल होने के लिए आज छात्रा सुष्मिता मनहर रायपुर के लिए रवाना हो चुकी हैं.
हेलीकॉप्टर सवारी के साथ-साथ शील्ड एवं मैडल से सम्मानित किया जाएगा एवं छात्रा को डेढ़ लाख रुपए की चेक राशि दी जाएगी.
पूरे भटगांव अंचल में खुशी की लहर है क्योंकि लोगों का कहना है कि भटगांव अंचल में पहली बार किसी बच्चे ने छत्तीसगढ़ के मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है
इसकी खुशी पूरे भटगांव अंचल में देखने को मिल रही है. स्कूल संचालक लक्ष्मी साहू, चेयरमैन नेहा साहू , प्रिंसिपल डी.एन. जायसवाल, अकाउंटेंट सालिक राम साहू एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्ची के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिये.