
नगर भटगांव मे भव्य दशहरा उत्सव व अनुराग शर्मा स्टार नाइट शो का कार्यक्रम कल
भटगांव दशहरा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चन्द्रदेव राय संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन रहेंगे
श्री राम, लक्ष्मण , हनुमान, सीता मैया इत्यादि का किरदार व रावण दहन के पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम करेंगे करियर पॉइंट नेशनल स्कूल के छात्र व छात्राएं
सारंगढ़ – बिलाईगढ़ :- नगर भटगांव मे भव्य दशहरा उत्सव व अनुराग शर्मा स्टार नाइट शो का कार्यक्रम आज होगा। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भव्य दशहरा उत्सव को लेकर जन कल्याण समिति की तैयारी पूर्ण हो गयी है। जिसमे 40 फीट रावण का दहन भगवान श्री राम व उसके वानर दल के समक्ष होना है। वहीं श्रीराम राम, लक्षमण, हनुमान, सीता मैया का इत्यादि का किरदार करियर पॉइंट नेशनल स्कूल भटगांव के छात्र व छात्राएं करेंगे तथा 3 सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति करेंगे जिसकी तैयारी आज पूर्ण कर लिये हैं.
नगर मे 2 वर्ष बाद दशहरा उत्सव मनाया जायेगा जिसको लेकर नगर मे काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। भटगांव दशहरा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चन्द्रदेव राय संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन, विशिष्ट अतिथि नर्मदा अमित कौशिक अध्यक्ष नगर पंचायत भटगांव, प्रवेश दुबे उपाध्यक्ष नगर पंचायत भटगांव एवं समस्त पार्षद गण के साथ प्रदीप देवांगन व्यापारी संघ अध्यक्ष रहेंगे। वही अनुराग शर्मा स्टार नाईट मे छत्तीसगढ़ी व हिन्दी गानो का समागम के साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति को संजोय हुए कार्यक्रम रहेगा। जहां नृत्य प्रदर्शन भी छत्तीसगढ़ी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। वही आयोजक जन कल्याण समिति ने बताया कि यह कार्यक्रम पुरी रात चलेगा और रात 9 बजे से प्रारंभ होगा।