अयोध्या मे श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर नगर भटगांव मे भव्य कार्यक्रम का आयोजन

अयोध्या मे श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर नगर भटगांव मे भव्य कार्यक्रम का आयोजन
छोटू दादा स्टेडियम, राम मंदिर, पुराना हटरी मे होंगे विभिन्न कार्यक्रम
भटगांव/बिलाईगढ़ – अयोध्या मे श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर 22 जनवरी दिन सोमवार को सुबह से ही नगर भटगांव के छोटू दादा स्टेडियम, राम मंदिर, पुराना हटरी गाँधी चौक मे विभिन्न कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया है.
जहाँ केशरवानी समाज द्वारा पुराना हटरी गाँधी चौक मे राधा कृष्ण मंदिर से भव्य शोभा यात्रा 2 बजे निकलेगी एवं सुन्दर कांड पाठ 5 बजे एवं शाम को दीप महायज्ञ के साथ श्रीराम की सामूहिक महा आरती का आयोजन किया गया है.
वहीँ छोटू दादा स्टेडियम गायत्री मंदिर के सामने मे मुख्य आयोजक मोहन साहू, आत्माराम साहू एवं समस्त नगरवासी के सहयोग से 9 बजे से 11 बजे तक 24 कुण्डीय राम महायज्ञ, दोपहर 12 बजे से सुन्दर कांड, 2.30 बजे से भव्य शोभा यात्रा नगर भ्रमण एवं शाम को 6 बजे से 11000 दीप महायज्ञ, हनुमान चालीसा, महा आरती, कार सेवक सम्मान, मंगल भजन, राम दरबार झांकी का भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
एक दिन पूर्व कार्यक्रम का निमंत्रण देने के लिये बाजे गाजे के साथ मोहन साहू, आत्मा राम, छोटू दादा, सुरेंद्र पटेल, प्रदीप देवांगन सहित कार्यकर्तागण नगर के घर घर एवं दुकानों मे जाकर सादर आमंत्रित किये एवं नगर पंचायत द्वारा आमंत्रण देने हेतु पुरे नगर मे मुनादी भी किया गया.
नगर के श्री राम मंदिर मे समिति द्वारा प्रातः 9 से 1 बजे तक सुन्दर कांड पाठ एवं भजन कीर्तन व शाम को सामूहिक महाआरती के साथ प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया है.
वहीँ भटगांव जन कल्याण समिति द्वारा 23 जनवरी मंगलवार को छोटू दादा स्टेडियम भटगांव मे संध्या 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक संगीतमय सुन्दरकांड एवं भजन संध्या के साथ महा आरती एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
भटगांव नगर सहित आसपास के समस्त गॉवो मे भी सुबह से रात्रि तक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. समस्त नगर गांव शहर सहित पुरे भारत मे श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को उत्सव के रूप मे मना रहे है.