मुख्य खबरलोकप्रियसामाजिक

रामनवमी के पावन पर्व में भटगांव गायत्री मंदिर, राम मंदिर, दुर्गा मंदिर इत्यादि स्थानों मे कार्यक्रम सम्पन्न, गायत्री मंदिर मे गर्भवती महिलाओं का पुंसवन संस्कार के साथ बच्चों का हुआ मुंडन संस्कार,

रामनवमी के पावन पर्व में भटगांव गायत्री मंदिर, राम मंदिर, दुर्गा मंदिर इत्यादि स्थानों मे कार्यक्रम सम्पन्न,

गायत्री मंदिर मे गर्भवती महिलाओं का पुंसवन संस्कार के साथ बच्चों का हुआ मुंडन संस्कार,

 

 

भटगांव:- नगर भटगांव के गायत्री प्रज्ञा पीठ भटगांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी के पावन पर्व में 3 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमे गायत्री मंदिर के परिजन सहित आसपास क्षेत्र के लोग भागीदारी लेकर हवन किये ।

वही चैत्र नवरात्र में 9 दिन तक अनुष्ठान करने वाले माँ गायत्री व दुर्गा के उपासक प्रांगण में नौ कन्या भोजन भी कराये ।

साथ ही नन्हे बच्चों का मुंडन संस्कार व गर्भवती महिलाओं का पुंसवन संस्कार भी किया गया । वही गायत्री मंदिर के परिजन भीमेस्वर आदित्य ने बताया चैत्र शुल्क प्रतिपदा से जुड़ा हुआ है. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन सृष्टि का उदय हुआ था इसी कारण से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन चैत्र नवरात्र प्रारम्भ होता है और चैत्र नवरात्र प्रारम्भ से ही नौ दिन साधना किया जाता है. नवरात्र के प्रथम दिन को हिन्दू नववर्ष के रूप मे मनाते हैं. और हर वर्ष नगर भटगांव के गायत्री मंदिर में महायज्ञ का आयोजन किया जाता है जिसमे नगर सहित आसपास क्षेत्र के लोग भी शामिल होते है. इस कार्यक्रम में अलग अलग संस्कार भी किया जाता है जैसे आज गर्भवती महिलाओं का पुंसवन संस्कार किया गया. पुंसवन संस्कार का अर्थ होता है जो गर्भ में बच्चा है उसके अंदर अच्छे गुण व अच्छे संस्कार उत्पन्न हो सके इसी आशय से गर्भवती महिलाओं का पुंसवन संस्कार किया जाता है. इसी के साथ साथ नन्हे बच्चों का मुंडन संस्कार भी किया गया मुंडन संस्कार का अर्थ पूर्व योनि में जो भी दुर्गुण होते है वो मुंडन संस्कार से दूर हो जाते है. इसी भावना के साथ मुंडन संस्कार किया जाता है. इसी तरह अलग अलग तरह की संस्कार भी किया जाता है।

वही आज के इस कार्यक्रम में गायत्री परिवार के द्वारा प्रसाद वितरण के बाद श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था भी किया गया।

वहीं कई अनुष्ठान वालों ने शादी का दिन भी रामनवमी मे होने के कारण अपने घर मे ही हवन यज्ञ सम्पन्न किये.

भटगांव के सभी मंदिरों मे नवकन्या भोज के साथ सामूहिक हवन किया गया.

भटगांव बिर्रा मोड़ दुर्गा मंदिर मे

रामनवमी पर भटगांव के शनि मंदिर के पास कलश यात्रा निकालकर राममंदिर मे श्री राम चंद्र जी की स्थापना की गई.

भटगांव राम मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा…

धोबनी मे भव्य कलश यात्रा के साथ 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का शुभारम्भ किया गया.

धोबनी मे 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ…

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button