
प्रज्ञा इंस्टिट्यूट बाल संस्कार शाला केंद्र मे हुआ रावण दहन, धूमधाम से मनाये विजया दशमी व दशहरा का पर्व
बच्चों ने आधुनिक राम, लक्ष्मण, सीता मैया और हनुमान के साथ बन्दुकधारी रावण भी दिखा
भटगांव : आज विजया दशमी व दशहरा पर्व को प्रज्ञा इंस्टिट्यूट भटगांव मे धूमधाम से मनाया गया. वहीं इंस्टिट्यूट के बच्चों ने आधुनिक राम, लक्ष्मण, सीता मैया और हनुमान के साथ बन्दुकधारी रावण की भेष मे नजर आये जहाँ शिक्षकों व परिवार के सदस्यों द्वारा श्री राम, लक्षमण, सीता मैया एवं हनुमान जी का विधिवत पूजा अर्चना किये तत्पश्चात श्री राम द्वारा धनुष बाण से रावण का वध करते हुए दहन किया और इस प्रकार बुराई पर अच्छाई की जीत हुई.
प्रज्ञा इंस्टिट्यूट मे लगातार ये 4 वर्ष है जहाँ प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के संचालक एवं युवा पत्रकार के. पी. पटेल द्वारा 10 फ़ीट रावण बनाकर बच्चों के लिये आज के दिन दशहरा पर्व मनाते हैं और बच्चों को इस पर्व के बारें मे जानकारी देते हुए रामायण की कहानी सुनाते हैं.
कार्यक्रम मे पटेल परिवार के साथ इंस्टिट्यूट के छोटे बच्चे, स्टूडेंट व टीचर उपस्थित रहे.झांकी मे 1 से 5 वीं तक के बच्चों ने हिस्सा लिया.कार्यक्रम के पश्चात श्रीराम, लक्ष्मण, सीता मैया और हनुमान जी का पूजा अर्चना करके सभी को प्रसाद वितरण किया गया.
विज्ञापन –


















