
नगर भटगांव सहितक्षेत्र मे विराजे माँ दुर्गा, अष्टमी को हल्दी एवं नवमी को हुआ यज्ञ का आयोजन
पंडालो मे श्रद्धांलुओं की भीड़, रात्रि को भव्य झांकी व जगराता का भव्य आयोजन
सारंगढ़ बिलाईगढ़ – जिले के नगर पंचायत भटगांव सहित पुरे क्षेत्र मे कोरोना कॉल के बाद इस वर्ष शारदीय नवरात्री को श्रद्धांलुओं द्वारा धूम धाम से मनाया गया जहाँ लोगों द्वारा 9 दिन तक माँ दुर्गे सहित अन्य इष्ट देवी देवताओं का विधि विधान से उपवास रहकर पूजा अर्चना जप तप करके किया गया.
भटगांव सहित आसपास के सभी गॉवो मे माँ दुर्गा की मूर्ति की स्थापना की गई जहाँ पंडालो मे श्रद्धांलुओं की भीड़, रात्रि को भव्य झांकी व जगराता का भव्य आयोजन भी किया गया.
वहीं सभी पंडालो व मंदिरों मे अष्टमी को हल्दी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहाँ भक्तों की भीड़ भी दिखा. अष्टमी को विभिन्न प्रसादों का वितरण भी किया गया. भटगांव नगर मे नया हटरी, पुराना हटरी, कलार पारा, अम्बेडकर चौक, कदम्ब चौक, रंग मंदिर, धिवर मोहल्ला, कुआं चौक, मौली माता, शांति देवी, हेमा माता इत्यादि स्थानों पर माँ दुर्गे विराजित हुए वहीं आसपास के 42 ग्रामो के अधिकांश गाँवो मे माँ दुर्गे की मूर्ति स्थापित करके 9 दिनों तक विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया. गायत्री मंदिर, दुर्गा मंदिर, मौली माता, हेमा माता, शांति देवी इत्यादि स्थानों पर 9 दिनों तक विशेष पूजा अर्चना किया गया.
वहीं भटगांव से लगे देव सागर व जेवराडीह मे हिंगलाज देवी माँ की विशेष पूजा अर्चना किया गया जहाँ हजारों की संख्या मे श्रद्धालुगण पहुंचे. देव सागर मे 451 ज्योति कलश स्थापित किया गया जहाँ लोगों द्वारा प्रतिदिन सैकड़ो हजारों की भीड़ देखने को मिला.
नवमी को सभी मंदिरों व पंडालो व प्रज्ञा पीठ संस्थानों मे यज्ञ का आयोजन करके पूर्णाहुति किया गया व विभिन्न संस्कार निःशुल्क कराये गये तत्पश्चात रात्रि को माँ दुर्गे का विसर्जन बाजे गाजे के साथ धूम धाम से किया गया.