छत्तीसगढ़ के सभी जिलों सहित ब्लाकों में विवेकानंद जयंती ( युवा दिवस) पर विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों सहित ब्लाकों में विवेकानंद जयंती ( युवा दिवस) पर विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न
दिव्य भारत युवा संघ भिलाई द्वारा युवा दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित
विवेकानंद जयंती के शुभ दिवस पर “परिव्रज्या संकल्प समारोह” एवं (10 जनवरी) स्वच्छता अभियान आयोजित
युवा संगठन ने अपने आसपास सहित पूरे छत्तीसगढ़ के युवाओं को जागृत करने का लिया संकल्प
By Admin, Pragya 24 news
छत्तीसगढ़ – अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रकोष्ठ के आह्वाहन एवम् शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के सभी जिलों सहित ब्लॉकों में दिनांक 12/01/2021 मंगलवार को राष्ट्रीय युवा दिवस विवेकानंद जयंती का कार्यक्रम किया गया।
विवेकानंद जयंती के पूर्व छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के ब्लाक इकाइयों में 10 जनवरी को 9-12 बजे तक कार्यकर्ताओ एवम् विभिन्न संगठन के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाकर एक मिशाल प्रस्तुत किया गया जहां ग्रामीण और नगर के युवाओं को अपने आसपास के स्थानों को स्वच्छ रखने की प्रेरणा मिली।
तत्पश्चात अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रकोष्ठ के आह्वाहन एवम् शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के सभी जिलों सहित ब्लॉकों में विवेकानंद जयंती ( युवा दिवस) को भव्य रूप में आयोजित कर युवा एवम् युवतियों को जागृत करने का प्रयास किया गया। जिससे अपने आसपास, गांव एवम् नगर को सामाजिक कार्यों सहित आज के भटके हुए युवाओं को सही राह दिखाना, नशा मुक्ति आंदोलन कर युवाओं को व्यसन से मुक्त कराना, स्वच्छता अभियान चलाकर अपने आसपास को स्वच्छ रखना, वृक्षारोपण करके पर्यावरण को प्रदूषण से बचाना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, हर घर में हरिद्वार के गंगाजल को पहुचाना और विविध कार्यक्रम के माध्यम से परिवार को संस्कारित करना आदि कार्य है जो केवल जागृत युवाओं एवम् महिलाओं के माध्यम से ही किया जा सकता है।
इसी तारतम्य जिला बलौदाबाजार के श्री गायत्री शक्ति पीठ एवम् बिलाई गढ़ के श्री गायत्री प्रज्ञा पीठ धन सीर एवम् पवनी मे युवा दिवस विवेकानंद जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जिसमे युवाओं को जागृत करने और नई दिशा मे मोड़ने के लिए विवेकानंद जी द्वारा किए गए अद्भुत कार्यों एवम् अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक युग सेनानी तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम आचार्य जी द्वारा किए विशेष कार्यों का वर्णन और उदाहरण प्रस्तुत करते हुए विशेष उद्बोधन दिया गया।
बलौदा बाजार गायत्री शक्तिपीठ मे जयंती पर तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता एवं प्रज्ञा गीत गायन प्रतियोगिता करते हुए पुरस्कार वितरण एवं प्रतिभा सम्मान किया गया।
जिले के भिलाई में दिव्य भारत युवा संघ द्वारा विवेकानंद जयंती समारोह को भव्य रूप में मनाया , जहां सैकड़ों की संख्या में युवा एवम् महिलाए उपस्थित रहे।
वहीं इस कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं द्वारा युवा संगठन का निर्माण करते हुए अपने आसपास सहित पूरे क्षेत्र के युवा को जागृत करने और अपने नगर एवम् गांव को आदर्श नगर व गांव बनाने का संकल्प किए।
(12 जनवरी )स्वामी विवेकानंद जी जयंती के शुभ दिवस पर “परिव्रज्या संकल्प समारोह” एवं (10 जनवरी) स्वच्छता अभियान किया गया।
छत्तीसगढ़ प्रांत युवा प्रकोष्ठ प्रमुख श्री ओमप्रकाश राठौर जी ने युवाओं को संदेश दिए थे कि स्वामी विवेकानंद जी अपने छोटे से जीवन काल में संपूर्ण देशवासियों के लिए विशेषकर “युवा वर्ग” के लिए दिव्य संदेश देकर गए। अपने देश धर्म के उत्थान के लिए मर मिटने का आह्वान उन्होंने युवाओं से किया। परम पूज्य गुरुदेव ने भी सभी को “”युग निर्माण” के रूप में पहचानने एवं वर्तमान समय को सुनहरा अवसर बताया है। उनके आह्वान को सार्थक करने के उद्देश्य से प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ द्वारा 12 जनवरी को “परिव्रज्या संकल्प समारोह”के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है।परिव्रज्या का समय 3 माह/2 माह/15 दिन/1 सप्ताह का रहेगा।परिव्रज्यकों का नियोजन प्रांत स्तर पर होगा । परिव्रज्या के लिए इच्छुक परिजन संकल्प पत्रक में जानकारी भरकर प्रांतीय समूह या जिला/ब्लॉक प्रतिनिधियों को प्रेषित करेंगे ।
सभी सक्रिय युवा कार्यकर्ताओं सहित ब्लॉक स्तरीय गोष्टी के लिए समय निकालने वाले टोली के सभी भावनाशील परिजनों से विशेष आग्रह है कि आप परिव्रज्या हेतु समय निकालने के लिए प्रेरित किए।
12 जनवरी को संध्या 6:30 से 8:30 के मध्य संक्षिप्त दीप यज्ञ/शंखनाद के माध्यम से संकल्पित सृजन सेनानियों का तिलक एवं रक्षा सूत्र से अभिनंदन किया गया।
जहां सैकड़ों युवाओं एवम् युवतियों सहित अखिल विश्व गायत्री परिवार के कार्यकर्तागण एवम् अन्य संगठनों का विशेष सहयोग रहा।