राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भाषण,दौड़ एंव कबड्ड़ी प्रतियोगिता आयोजित……

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भाषण,दौड़ एंव कबड्ड़ी प्रतियोगिता आयोजित……
सुख नंदन कश्यप, प्रज्ञा 24 न्यूज कोरबा
कोरबा-नेहरू युवा केंद्र संगठन कोरबा( युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित) सुखरी खुर्द में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर दौड़,भाषण, कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजक चेतन साहू राष्ट्रीय स्वयंसेवक करतला द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि नर्मदा देवांगन जनपद सदस्य विशिष्ट अतिथि शुभजीत डे जिला युवा समन्वयक ,डोल नारायण पटेल सामाजिक कार्यकर्ता, रूप नारायण साहू शिक्षक,मुखी राम उपसरपंच कार्यक्रम की अध्यक्षता समय सिंह मरकाम सरपंच सुखरी खुर्द द्वारा किया गया सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद जी की छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया ।
नर्मदा देवांगन द्वारा युवाओं को मार्गदर्शन करते हुए उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के मार्गों पर चलने के लिए युवाओं को प्रेरित किया स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम किया गया जिसमें दौड़ प्रतियोगिता 200 मीटर बालिका वर्ग प्रथम मेघा यादव,द्वितीय अंजली यादव तृतीय अंजली मरावी,1000 मीटर बालक वर्ग में प्रथम खिलेश्वर,द्वितीय संदीप ,तृतीय शांतिलाल,भाषण प्रतियोगिता में मनीष कपूर प्रथम ,कबड्डी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में सुखरी खुर्द प्रथम बालक वर्ग में अमलडीहा प्रथम हासिल किया गया मंच संचालन सनत कालेलकर द्वारा किया गया।कार्यक्रम में सुरेश देवांगन,भागवत साहू ,गंगाराम देवांगन,तुलाराम,आदेश देवांगन,मनीषा साहू,पूर्णिमा साहू ,उपमा कँवर,यूनिसा साहू ,पवन यादव जयपाल ,सीमा व ग्रामवासी उपस्थित थे।