भटगांव मे सट्टा पट्टी लिखने वाले सटोरिया एवं अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले आरोपि पर भंटगांव पुलिस कि कार्यवाही 02 गिरफ्तार..

भटगांव थाना की कार्यवाही
भटगांव मे सट्टा पट्टी लिखने वाले सटोरिया एवं अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले आरोपि पर भंटगांव पुलिस कि कार्यवाही 02 गिरफ्तार…
चंद राम बंजारे, 10.01.2021
बिलाई गढ़/भटगांव – श्रीमान वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे अवैध कारोबार मे अंकुश लगाने की कडी मे उपनिरीक्षक एच आर रात्रे थाना प्रभारी थाना भंटगांव के मार्गदर्शन मे भंटगांव पुलिस स्टाफ टीम द्वारा मुखबीर कि सूचना पर भंटगांव मे आज दिनांक 09.01.2021 को शाम रेड कार्यवाही किया गया –
1.बजरंग चौक भंटगांव मे सट्टा पट्टी लिखते आरोपी शंकर सारथी पिता तन्नूलाल उम्र 20 वर्ष भंटगांव को पकडा गया जिसके कब्जे से 800 रूपए नगदी डाट पेन सट्टा पट्टी जप्त कर आरोपीत को गिरफ्तार कर 4 (क) जुआ ऐक्ट की कार्यवाही कर अपराध क्रंमांक 06/2021 पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया हैै।
2.वार्ड नंबर 15 भंटगांव मे अवैध महुआ शराब बेचते आरोपी हितेश कुमार प्रेमी पिता रमेश उम्र 21 वर्ष साकिन भंटगांव पकडा गया जिसके कब्जे से 01 स्प्राईट बाटल 02 लीटर वाली मे अवैध कच्ची महुआ शराब रखे कीमती 200 रूपए को जप्त कर आरोपीत को अपराध धारा 34(a) आबकारी ऐक्ट मे गिरफ्तार कर अपराध क्रंमांक 07/2021 पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है।
कार्यवाही मे सउनि प्रभात साहु प्रधान आरक्षक कलीराम कुर्रे आरक्षक मिथिलेश , खिलावन, कमलेश ,यशवंत , ज्वाला बंजारे महिला आरक्षक प्रिती खडीया का विशेष योगदान रहा है।
वहीं झुमरपाली नाला के पास चार पहिया वाहन चालक शिवकुमार चौहान को घायल अवस्था में देखकर थाना प्रभारी एच आर रात्रे एवं स्टाफ द्वारा तत्काल बिलाई गढ़ हॉस्पिटल लाकर इलाज कराया गया।