ग्राम पंचायत जुनवानी मे 10जनवरी 2021 को डांस प्रतियोगिता, संसदीय सचिव चंद्रदेव राय होगे मुख्यअतिथि

ग्राम पंचायत जुनवानी मे 10जनवरी 2021 को डांस प्रतियोगिता, संसदीय सचिव चंद्रदेव राय होगे मुख्यअतिथि
चंद राम बंजारे, 09.01.2021
बिलाईगढ- विकास खण्ड की ग्राम पंचायत जुनवानी मे न्यू लायंस क्लब की तत्वावधान में डांस का धमाकेदार 13वां सीजन का आजा नच ले ड्रांस प्रतियोगिता 10 जनवरी 2021 दिन रविवार को समय रात्रि 8बजे से प्रारंभ होगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि बिलाईगढ विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय व्दारा किये जायेगे। कार्यक्रम का अध्यक्षता क्षेत्रीय जनपद सदस्य कलावती सहदेव सिंह सिदार करेगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत बिलाईगढ के सभापति एवं जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच ,पंचगण शामिल होगे।
इस डांस प्रतियोगिता में प्रतिभागीओ के लिए प्रथम इनाम 10हजार रूपये व कप , व्दितीय इनाम 7हजार व कप तृतीय इनाम 5हजार व कप चतुर्थ इनाम 3हजार व कप रखे गये है।
प्रतियोगीता में भाग लेने के लिए प्रवेश शुल्क ,एकल 51, युगल 101, ग्रुप 151रूपये है। ग्राम-जुनवानी भटगांव से पूर्व दिशा की ओर गिरसा मेन रोड से उत्तर दिशा में 3 कि.मी. की दूरी पर स्थित है। अधिक जानकारी के लिए समिति का दुरभाष नम्बर 8319011900, 8120403315, 6005169381 पर संपर्क कर सकते है। उक्त जानकारी समिति के संचालक अमित यादव व वीरू सिदार ने दी है।