T20 क्रिकेट मैच फाइनल के विजेता बने अंडीकछार की टीम

T20 क्रिकेट मैच फाइनल के विजेता बने अंडीकछार की टीम
सुखनंदन कश्यप, 08.01.2021
कोरबा – करतला ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत गाडा़पाली में क्रिकेट मैच फाइनल का हुआ समापन
जिसमें अंडीकछार टीम बनें विजेता
वही दुसरा बरपाली की टीम रहे उपविजेता
वही खिलाड़ीयों ने अपने धमाकेदार बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए चारों दिशाएं में चौंका छक्के लगाकर दर्शकों का मन मोह लिया। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता कंवर जंनपद अध्यक्ष करतला शामिल हुए। श्रीमती गीता अजय कंवर सरपंच गाडा़पाली भूतपूर्व सरपंच अमर सिंह कंवर जी आकर्षक सभी खिलाड़ियों का परिचय लेते हुए मैदान में विजेता टीम को बधाई एवं इनाम मेडल से सम्मानित किया।
प्रथम पुरस्कार 10001 रुपये एवं कप समिति द्वारा, द्वितीय 5001रुपये एवं शील्ड ,सतनामी सुमित टंडन द्वारा तृतीय 2001एंव शील्ड, राजु खांड़े एवं राकेश खांड़े द्वारा दिया गया।