ब्लॉक स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता नगर पंचायत भटगांव में संपन्न, संसदीय सचिव चन्द्र देव राय द्वारा इंडोर स्टेडियम हेतु 55 लाख की घोषणा

ब्लॉक स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता नगर पंचायत भटगांव में संपन्न, युगल के विजेता विकास राजपूत एवं साथी रहे तथा एकल में शाहिद रहमान (गुड्डा) खान रहे विजेता
मुख्य अतिथि संसदीय सचिव मा. चंद्रदेव राय जी ने खिलाड़ियों बैडमिन्टन संघ व नागरिकों के मांग पर नगर में बैडमिंटन खेल हेतु 55 लाख की इनडोर स्टेडियम बनाने की घोषणा
चन्द्र राम बंजारे, 30.12.2020
बिलाईगढ़/ बलौदा बाजार- ब्लॉक स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता नगर पंचायत भटगांव में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय बैडमिंटन संघ भटगांव ने किया शासकीय महाविद्यालय भटगांव के मैदान में तीन दिवसीय विकासखंड स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में पूरे विकासखंड केे खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रवेश दुबे उपाध्यक्ष नगर पंचायत भटगांव सेवानिवृत्ति शिक्षक आर.डी. साहू एवं डॉ गिरीश वैष्णव ग्रंथपाल शासकीय महाविद्यालय के आतिथ्य में संपन्न हुआ विषेष उल्लेखनिय यह रही कि रात्रि कालीन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें युगल एवं एकल मैच संपन्न हुए। युगल एवं एकल दोनों मिला के कुल 70 खिलाड़ियों ने सहभागिता किया प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव श्री चंद्र देव राय थे युगल के विजेता विकास राजपूत एवं साथी रहे तथा एकल में शाहिद रहमान (गुड्डा) खान विजेता रहे।
युगल एवं एकल प्रतियोगिता के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को क्रमशः 5001/-, 3100/-, 1100/- एवं स्मृति चिन्ह मेडल व कप प्रदान किया गया। प्रवेश दुबे नगर उपाध्यक्ष के समापन समारोह में पुर जोर से मांग रखा इस पर समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री चंद्रदेव राय ने खिलाड़ियों बैडमिन्टन संघ व नागरिकों के मांग पर नगर में बैडमिंटन खेल हेतु 55 लाख की इनडोर स्टेडियम बनाने की घोषणा की।
इस अवसर पर आमन्त्रित अतिथिगण खेल परिसर पहुचे , श्री चन्द्रदेव राय (विधायक), प्रवेश दुबे (नगर उपाध्यक्ष), शेख अलीमुद्दीन जिला पंचायत सभापति , श्री भोज राम अजगले पूर्व जनपद अध्यक्ष, श्री मति नर्मदा कौशिक नगर पंचायत अध्यक्ष ,श्री अमित कौशिक, श्री आर.डी. साहू, श्री हेमन्त दुबे पूर्व सभापति जिला पंचायत बलौदा बाजार , श्री गुलाम मुर्तजा खान ,श्री भागीरथी चन्द्रा सभापति जनपद पंचायत बिलाई गढ़ , श्री पुरीराम साहू , श्री परमानंद साहू , श्री गिरीश वैष्णव , श्री लीलाधर वैष्णव , श्री सुरेश रघु , श्रीमती शिला साहू पार्षद ,श्री रामा हिरवानी एल्डरमेन , श्री विजय रंजन बंजारे अध्यक्ष जिला बैडमिंटन संघ , श्री तनिष्क साहू रायपुर नेशनल प्लेयर , अतिथि गन उपस्थित हुए। भटगाँव बैडमिंटन संघ के सदस्य हरि पांडे , सुरेन्द पटेल , कृष्णा नामदेव , अनिल केशरवानी ,अमित केशरवानी , मोइन खान , नईम खान , आदिल ,रमाकांत पांडे ,रेवतीरमण पांडे , ऋषभ पांडे ,शुभम पांडे , गुड्डा खान , गुड्डा साहू , दिनु केशरवानी , डॉक्टर तुलेस्वर वैष्णव , अभी केशरवानी , विकास राजपूत , शेखर साहू , प्रिंस साहू , अंकित और सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।