अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक पं. श्री राम शर्मा आचार्य जी के 29 दिसंबर 1981 को भटगांव एवम् धनसीर आगमन दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न

अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक पं. श्री राम शर्मा आचार्य जी के 29 दिसंबर 1981 को भटगांव एवम् धनसीर आगमन दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न
श्री गायत्री प्रज्ञा पीठ भटगांव एवम् धन सीर मे गायत्री महायज्ञ एवं दीप महायज्ञ आयोजित
के पी पटेल, 29.12.2020
बिलाई गढ़ / बलौदा बाजार – बलौदा बाजार जिले के बिलाईगढ़ तहसील के अंतर्गत नगर पंचायत भटगांव मे स्थित श्री गायत्री प्रज्ञा पीठ एवम् श्री गायत्री प्रज्ञा पीठ धनसीर की स्थापना दिनांक 29 दिसंबर 1981 मे अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक एवम् युग सेनानी पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के कर कमलों से हुआ था जिससे दोनों स्थानों में आज के इस पुनीत दिन को अक्षुण्ण बनाये रखने एवम् यादगार दिवस के रूप में प्रति वर्ष वार्षिकोत्सव के रूप में मनाया गया।
29 दिसम्बर , दिन- मंगलवार को वार्षिकोत्सव के रूप में सामूहिक अखंड जाप, गायत्री महायज्ञ एवम् सायंकालीन दीप महायज्ञ आयोजित कर धूम-धाम से मनाया गया । जहां उपस्थित गायत्री परिजनों एवम् श्रद्धालुओ ने सबके उज्जवल भविष्य और अच्छे स्वास्थ्य के लिए गायत्री महामंत्र , महा मृत्युंजय मंत्र एवम् विशेष मंत्रो से आहुति प्रदान किए।