श्री गायत्री प्रज्ञा पीठ भटगांव मे दिनांक 27 फ़रवरी रविवार को एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय नारी सशक्तिकरण कार्यशाला का आयोजन
बलौदाबाजार : श्री गायत्री प्रज्ञा पीठ भटगांव मे दिनांक 27 फ़रवरी 2022 रविवार को एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय नारी सशक्तिकरण कार्यशाला का अनूठा आयोजन किया गया है. जिसमे बिलाईगढ़ एवं भटगांव ब्लॉक से लगभग 251 महिलाएं एक दिवसीय प्रशिक्षण मे पहुंचकर प्रशिक्षण लेंगी. वहीं नारियो के दुर्बलता एवं अज्ञानता त्यागकर अपनी चिर पुरातन दिव्य शक्ति स्वरुप मे लाने, अपने को सुपात्र एवं समर्थ बनाने, यहीं नारी के लिए एक कसौटी है. इस कार्यक्रम मे 18 से 50 वर्ष के महिलाओं को सादर आमंत्रित किया गया है. यह प्रशिक्षण रविवार को प्रातः 10 बजे से सायं 4.30 बजे तक संपन्न होना हैं. प्रशिक्षण मे कार्यशाला की भूमिका, नारी जागरण आवश्यकता, नारी समस्याएं एवं समाधान, नारी सशक्त कैसे बने? सभी बहनों के लिए कार्य योजनाएं, कार्य योजनाओं का व्यवहारिक प्रशिक्षण, संगठन निर्माण इत्यादि बिन्दुओ पर प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा. यह कार्यक्रम अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के नेतृत्व मे प्रत्येक ब्लॉक मे आयोजन किया जा रहा है. शांतिकुंज हरिद्वार प्रतिनिधि के रूप मे महिलाओं की टोली प्रशिक्षण प्रदान करेंगी.