कोरबाखेलछत्तीसगढ़

बांकी मोंगरा कॉलेज में कबड्डी का कराया जा रहा नियमित अभ्यास

बांकी मोंगरा कॉलेज में कबड्डी का कराया जा रहा नियमित अभ्यास

बांकी मोंगरा : वर्तमान समय में क्रिकेट का रोमांच युवाओं में चढ़ा हुआ है। विदेशों खेलों की लोकप्रियता और प्रचार-प्रसार के चलते वर्तमान में युवा क्रिकेट खेल को विशेष महत्व दे रहे हैं। टी 20 विश्व कप, क्रिकेट विश्व कप, त्रिकोणीय श्रृंखला, अंतरराष्ट्रीय मैच, रणजी ट्रॉफी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों की लोकप्रियता एवं उनको दिये जाने वाले राशि और सुविधाओं ने भी युवाओं को आकर्षित किया है। यदि अंतरराष्ट्रीय टीम में चयन हो गया तो सुख सुविधाओंमें अपार वृद्धि। इसका भारतीय देशी खेलों के विकास में नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। जिससे कबड्डी, खो-खो, हॉकी जैसे देशी खेलों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

शासकीय नवीन महाविद्यालय बांकी मोंगरा में प्राचार्य डॉ पुष्पराज लाजरस के संरक्षण में कबड्डी, खो-खो का नियमित अभ्यास छात्र-छात्राओं को कराया जा रहा है। क्रीड़ा अधिकारी जय वैष्णव के मार्गदर्शन में जयंती गुप्ता, अन्नपूर्णा घोषाल, गीतांजलि कंवर, श्रुति चंद्रवंशी, खुशी बंजारे, हेमा साहू, अदिति कुमारी, ज्योति महंत, सुहाना परवीन, सोनी पासवान, अर्पणा यादव द्वारा कबड्डी का नियमित अभ्यास किया जा रहा है। संस्था के स्टॉफ डॉ शिवदयाल पटेल सहायक प्राध्यापक हिंदी, प्रो भास्कर पटेल, प्रो कंचन बंजारे, प्रो शैबून निशा, प्रो अमन गुरुद्वान, प्रो अमीषा यादव, प्रो अंजू जायसवाल, प्रो लकेश्वरी केवट, प्रो प्रेमा भगत, प्रो श्यामलता साहू, प्रो विद्या भारती, कार्यालयीन स्टॉफ अंबिका प्रसाद जायसवाल, अजय यादव निरंतर खेल के विकास में विद्यार्थियों को सहयोग कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button