तीन दिनों से नगर पंचायत लवन, बिलाईगढ़, भटगांव मे छाया हुआ है अंधेरा, मुख्य मार्ग एवं बस्तियों पर दुर्घटना की बढ़ी आशंका,

तीन दिनों से नगर पंचायत लवन, बिलाईगढ़, भटगांव मे छाया हुआ है अंधेरा, मुख्य मार्ग एवं बस्तियों पर दुर्घटना की बढ़ी आशंका,
बलौदाबाजार : सरकारी दफ्तरों में लाखों रूपये का बिजली बिल बकाया है। बिजली कम्पनी की बकायादारों की सूची लंबी होती जा रही है। जिसमें सबसे बड़े बकायादों की सूची में शासकीय विभाग आगे है। कम्पनी की माने तो बकाया राशि वसूलने के लिए लगातार नोटिस जारी किया जा रहा है। इसके बावजूद बकायादार विभाग बिजली बिल का भुगतान करने दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है। जिसके चलते बिजली कंपनी के अधिकारी-कर्मचारियों को वसूली करने बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी विभागों में बिजली बिल लंबे समय से लंबित पड़े है। जमा करने विभाग प्रमुखों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बकायादारों की सूची में बड़े सरकारी विभाग शामिल है। नगर पंचायत लवन, बिलाईगढ़, भटगांव का स्ट्रीट लाईट का लाखों रुपये बकाया है. जहाँ लवन मे 21 लाख रूपये बकाया है। नगर पचायत बिलाईगढ़ 17 लाख का बिजली बिल राशि बकाया है. ऐसी हॉल नगर पंचायत भटगांव का है जहां लाखों का बिल भुगतान नहीं होने से स्ट्रीट लाइट बंद है।
नगर पंचायत का बकाया राशि अधिक होने की वजह से पिछले 3 दिनों से स्ट्रीट लाईट का कनेक्शन को काट दिया गया है। इसके अलावा लवन क्षेत्र के ग्राम पंचायतो से भी लाखों रूपये का बकाया है, जिसमें 2 दर्जन से अधिक ग्राम पंचायत शामिल है। इन ग्राम पंचायतो से पिछले 2 सालों से बिजली बिल बकाया है, जिसका भुगतान ग्राम पंचायत द्वारा अब तक नहीं किया गया है।