
भटगांव – कोरोना काल के चलते 2 वर्षों से बाबा बैजनाथ की यात्रा बंद थी. इस वर्ष यात्रा के प्रारंभ होते ही बड़ी संख्या में लोग बैजनाथ धाम की यात्रा पर जा रहे हैं.
जय भोले कांवरिया संघ के बैनर तले भटगांव क्षेत्र से 29 जुलाई शुक्रवार को करीब 100 लोगों का जत्था बैजनाथ धाम की नगरी के लिए रवाना हुआ. सुबह बस स्टैंड में लोगों ने पहुंचकर बाबा बैजनाथ की नगरी जाने वाले लोगों को अपनी शुभकामनाएं दिये।
सुबह भोलेनाथ के जयकारो के साथ भक्तों ने अपनी रवानगी ली यहां से बस से चांपा तक उसके बाद ट्रेन से भक्तगण रवाना हुए जिसमें प्रमुख रूप से सुरेंद्र पटेल, लालू ठाकुर ,राजीव लोचन साहू, मंजू केसरवानी, नरेंद्र पटेल, शैलेंद्र आदित्य, राम कुमार केसरवानी,उमाशंकर धीवर, राजू साहू, आदि शामिल थे।