
रायपुर. माता के पंडाल में प्रसाद के रूप में खिचड़ी, हलवा और खीर समेत तमाम प्रकार की मिठाईयां और पकवान चढ़ाए जाते हैं, लेकिन इस बार रायपुर में एक ऐसा गरबा पंडाल है, जहां माता को गुपचुप चढ़ाया जाएगा. माता रानी को 10 हजार गुपचुप का भोग लगाया जाएगा.
ये आयोजन श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज द्वारा किया जा रहा है. आयोजित गरबा में गुपचुप वितरित किया जाएगा. समाज के युवा मंडल अध्यक्ष पंकज सोलंकी ने बताया कि माता और बहनों को गुपचुप अति प्रिय है, इसलिए समाज ने फैसला किया. इस बार प्रसाद के रुप में 10 हजार गुपचुप चढ़ाया जाएगा. ये आयोजन भनपुरी के पाटीदार भवन के पास किया जा रहा है.
बता दें कि राजधानी में कई इलाकों में गरबा का आयोजन किया जा रहा है. दो साल के लंबे इंतजार के बाद नवरात्रि महोत्सव में गरबा की धूम मची हुई है. लोग देवी की पूजा-पाठ के साथ ही गरबों के माध्यम से आराधना और मनोरंजन कर रहे हैं.
एक तरफ परंपरागत गरबा है और दूसरी तरफ आधुनिक गरबा. आधुनिक गरबा में युवा पीढ़ी का बहुत ज्यादा रुझान है. इसी को ध्यान में रखते हुए गरबे की ड्रेस किराए पर देने का बाजार भी शबाब पर है.
दरअसल, गरबो की रंगारंग और पारंपरिक ड्रेस को किराए से देने वालों के यहां भीड़ मची है. यहां 200 रुपयों से लेकर 1500 रुपये प्रति दिन के किराए पर गरबा ड्रेस मिल रही है और लोग लेने के लिए एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं.